Connect with us

Faridabad NCR

पुलिस प्रशासन ने मनाया ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जिला पुलिस की ट्रैफिक टीम ने विभ्भिन ‘ट्रैफिक लाइट’ पर जाकर वाहन चालकों से ‘रेड लाइट’ होने पर वाहन बंद करने की अपील की।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ दुनिया का निर्माण करना है। इस एक्टिविटी के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस एसएचओ निरीक्षक दर्पण कुमार ने शहर की विभ्भिन ‘ट्रैफिक लाइट’ पर अपने गश्त के दौरान वाहन चालकों को ‘रेड लाइट’ पर इंजन बंद करने के फायदे बताये। इस अवसर पर उनके साथ ट्रैफिक ताऊ तथा अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों के मद्देनज़र यह आदत आपके पैसे तो बचाएगी ही साथ-साथ वातावरण को शुद्ध रखने में भी अहम योगदान देगी। अगर इसे सभी लोग अपना लें तो प्रदूषण पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है।

पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया कि रेड लाइट पर वाहनों को बंद करके इंधन की बचत करने के साथ-साथ हमारे पर्यावरण में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे प्रदूषण को भी नियंत्रण करने में योगदान दिया जा सकता है। तेल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण में बढ़ते हुए प्रदूषण में कमी लाने के लिए नागरिकों को एकजुट होकर इसके लिए कार्य करने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर के नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है। नागरिकों को भी चाहिए कि वह पुलिस प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें इसके लिए उन्हें यातायात नियमों तथा पर्यावरण को बचाने के लिए छोटी-छोटी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस वर्ष के स्वास्थ्य दिवस का विषय भी ‘ग्रह की सुरक्षा’ के बारें रखा गया है। एक स्वस्थ वातावरण हमारे स्वास्थय को ठीक रखने में बहुत अहम योगदान देता है। इसलिए हमें वातावरण जैसे कि हवा, जल, धरती आदि को भी स्वस्थ रखने का प्रयास करना चाहिए। ‘रेड लाइट’ के दौरान वाहन बंद करना भी उसी दिशा में एक कदम है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com