Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्याल में दो दिवसीय मास्टर क्लास व्याख्यान श्रृंखला संपन्न
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 अप्रैल। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा आयोजित विशेषज्ञ वक्ताओं की दो दिवसीय मास्टर क्लास व्याख्यान श्रृंखला यहां संपन्न हो गई। व्याख्यान श्रृंखला के दूसरे दिन जी न्यूज के एसोसिएट एडिटर अमित प्रकाश तथा संसद टीवी से गीतांजलि राघव मुख्य वक्ता रहे।
जी न्यूज के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध को ग्राउंड जीरो में कवर करने वाले श्री अमित प्रकाश ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अवसरों और चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार के लिए क्षेत्र के हालात को समझना बहुत जरूरी है। ऐसा भी हो सकता है कि किसी पत्रकार को उस क्षेत्र में रिपोर्टिंग करने के लिए भेजा गया हो, जहां वह मूल भाषा नहीं जानता है। ऐसे में भी अगर पत्रकार वहां की भावनाओं को समझे तो वह उस क्षेत्र से रिपोर्ट कर सकता है. उन्होंने कहा कि भाषा से ज्यादा भावनाएं महत्वपूर्ण हैं।
श्री प्रकाश ने कहा कि वर्तमान समय में जब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बहुत तेजी से बदल रहा है, एक पत्रकार के लिए यह आवश्यक है कि वह हमेशा शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक स्तर से तैयार रहे। उन्होंने समाचार पत्रों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण बताया। उन्होंने पत्रकारिता की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए ‘शब्द बदलो, दुनिया बदलो’ का मंत्र दिया।
दूसरे सत्र में, संसद टीवी से गीतांजलि राघव ने विभिन्न मीडिया के लिए रिपोर्टिंग और लेखन कौशल पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को विभिन्न मीडिया के लिए भाषा के उपयोग के बारे में जागरूक किया।
इससे पहले कार्यक्रम के समन्वयक एवं विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन सिंह मलिक ने विशेषज्ञ वक्ताओं का स्वागत किया तथा दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत की। यह व्याख्यान श्रृंखला विभाग के अध्यक्ष प्रो. अतुल मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर और कुलसचिव डॉ. एस. के. गर्ग ने विभाग को ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई दी।