Faridabad NCR
किसानों को तिगांव अनाज मंडी में मिल रही हर सुविधा : राजेश नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव अनाज मंडी का दौरा कर हालात जाने। यहां विधायक ने कहा कि किसानों का अनाज पूरी तरह से लिया जा रहा है और उन्हें मंडी कमेटी की ओर से हर सुविधा दी जा रही है।
आज विधायक राजेश नागर अचानक तिगांव अनाज मंडी जा पहुंचे जहां उन्होंने गेहूं ला रहे किसानों से बात की और उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मंडी कमेटी के सचिव से भी बात कर किसानों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। श्री नागर ने मंडी सचिव को यहां पानी, पंखे और ठहरने की व्यवस्था सुचारू रखने के बारे में कहा।
इस अवसर पर विधायक नागर ने कहा कि अब तक मंडी में 20 हजार क्विंटल गेहूं आ चुका है वहीं अनाज को भरने के लिए 40 हजार कट्टे भीआ चुके हैं। इसलिए किसान को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। जैसे जैसे अनाज आता जाएगा, वैसे वैसे उसे कट्टों में भरकर आगे बढ़ा दिया जाएगा। श्री नागर ने कहा कि किसान भाइयों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। वह निश्चित रूप से अपना अनाज लेकर आएं और उन्हें बिना किसी हील हुज्जत के 72 घंटे के अंदर पेमेंट उनके अकाउंट में आ रही है। श्री नागर ने बताया कि अब किसानों के अकाउंट में फसल का पैसा सीधे आ रहा है। भाजपा की मनोहर लाल सरकार में बिचौलियों द्वारा किए जाने वाला भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि यहां पर किसानों को रुकने, ठहरने, बैठने की पूरी व्यवस्था प्राप्त हो रही है। यदि फिर भी किसी किसान भाई को दिक्कत आती है तो वह सीधे उनसे मिल सकता है। वह किसानों और अपने क्षेत्र के लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं।
विधायक राजेश नागर ने बताया कि किसानों का अनाज बिना किसी मारामारी के लिया जा रहा है। कहीं कोई जाम आदि नहीं है। सभी का अनाज बराबर यहां लिया जाएगा। उन्होंने मंडी अधिकारियों से व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की बात कही।