Connect with us

Faridabad NCR

विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं छोडूंगा: मूलचंद शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 08 अप्रैल। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा द्वारा गोद लिए गए पृथला विधानसभा के गांव जुनहेड़ा में आज परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा और हरियाणा वेयरहाउस कॉपोरेशन के चेयरमैन विधायक नयनपाल रावत ने सरकार की आदर्श ग्राम योजना के तहत आज शुक्रवार सायं 64 लाख के कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जुन्हेड़ा गांव को आज की सौगातों में मुख्य रूप से एसी चौपाल, गली और लोगों के घूमने के लिए पक्का ट्रैक शामिल हैं।
इस मौके पर परिवहन मंत्री ने गांव के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि गांव के विकास में कोई कमी नही छोड़ेंगे। आज प्रदेश में विकास कार्यो को लेकर नेता और अधिकारी कार्य कर रहे हैं। पूर्व की सरकारों में अधिकारियों और नेताओं ने फरीदाबाद को सोमनाथ के मंदिर की तरह लूटने का काम किया है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि पृथला विधानसभा के विधायक नयनपाल रावत झुजारु नेता हैं और जनता के विकास कार्यो के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने कहा कि गांव को उन्होंने सरकार की आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद ले रखा है। जिसके तहत गांव में कार्य चले हुए है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि गांव में आज युवा योग्यता के आधार पर नौकरी पा रहे हैं। बिना भेदभाव के विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विकास के लिए ग्रांट देने के लिए आभार जताया और परिवहन मंत्री ने कहा कि मैं भविष्य में भी गाँवों को गोद लेता रहूंगा ताकि विकास का पहिया घूमता रहे।
हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा का गांव जुन्हेड़ा को गोद लेने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री ने पृथला विधानसभा के 4 गांवों को गोद लिया हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की निती पर विकास कार्यों को क्रियान्वित कर रही है। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि हरियाणा सरकार अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ देने वाली सरकार है। ऐसी सरकार में कार्य करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस मौके पर गांव के निर्वतमान सरपंच रमेश कोशिक, पूर्व सरपंच भगवत दयाल, विजय पाल सरपंच बुख़ारपुर, ब्रह्मदत्त मेबर, निखिल बैंसला, परमानंद, नवीन कौशिक, ज्ञान कौशिक, शिवनारायण दानेदार, ओमप्रकाश, राकेश कौशिक, नवीन कौशिक, अमित कौशिक, दिगम्बर चौधरी, एक्सईन गजेंद्र पंचायती राज, बीडीपीओ मेजर प्रदीप कुमार, नायाब तहसीलदार उमेश कुमार, अनिल गोड़ जेई सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com