Connect with us

Faridabad NCR

इनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन ने निगमायुक्त को 100 वेक्युम फ्लास्क की भेंट

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 अप्रैल। इनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन की टीम मंगलवार को निगमायुक्त यशपाल यादव से निगम मुख्यालय में मिली। टीम से जुड़ी महिलाओं ने निगमायुक्त को 100 वेक्युम फ्लास्क (बोतलें) भेंट की। निगमायुक्त ने बताया कि उपरोक्त क्लब ने पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम शुरू की है। जिसके तहत क्लब की अध्यक्ष मंजू बंसल, तथा इनके सदस्य एकता रमन, सुनीता सिंह, कंचन, नैन्सी बब्बर, रितु गुप्ता ने प्लास्टिक मुक्त अभियान में नगर निगम को सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया है। निगमायुक्त ने क्लब की गतिविधियों और कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि अगर क्लब वेस्ट प्लास्टिक को एकत्रित करके उसका सदुपयोग करना चाहता है तो नगर निगम उसमें सहयोग करेगा। इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुलड़िया, निगमायुक्त की निजी सचिव रवि वासुदेवा, प्रेम वशिष्ठ भी मौजूद रहे।
इनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन की अध्यक्ष मंजू बंसल ने कहा कि शहर में बने महिला शौचालयों में नेपकिन की मशीनें वह अपने क्लब के खर्चे पर लगाएगी। उन्होंने आगे बताया कि पिछले वर्ष भी क्लब ने वेक्युम फ्लास्क (बोतलें) वितरित की थी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्टील का इस्तेमाल करें और प्लास्टिक से दूरी बनाए रखें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com