Faridabad NCR
फरीदाबाद में 2 अलग-अलग स्थानों से गुम हुए 2 बच्चों को क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने बरामद कर किया परिजनो के हवाले
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरजीत सिंह की टीम ने चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 11 वर्षीय और 7 वर्षीय नाबालिंग बच्चों को फरीदाबाद में अलग-अलग स्थान से बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल के दिन थाना सेक्टर-58 के एरिया में 7 वर्ष के बच्चे को रात के समय अकेला घूमता हुआ मिला जिसको चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से उसके परिजनों के हवाले किया है। बच्चा बोलने और सुनने में असमर्थ है। बच्चे के बारे में पुलिस कन्ट्रोल रुम की सहायता से फरीदाबाद के सभी थाना चौकियों में सूचना भेजी। कन्ट्रोल रुम की सूचना पर सिकरोना चौकी द्वारा बच्चे का सिकरोना चौकी के एरिया में रहने बारे में बताया गया। जिसकी सूचना बच्चे के परिजनो को दी गई। बच्चे के परिजनो को बच्चे को सुरक्षति हवाले कर दिया। साथ ही एक 11 वर्षीय बच्चा जेसीबी चौक की ओर से रात के समय अकेला आता हुआ दिखाई दिया। बच्चे की काउंसलिंग की बच्चा डर के कारण कुछ नही बता रहा था। बच्चे ने बताया की उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह बिहार का रहने वाला है। उसके बाद बच्चे की बाद पर टीम को सक हुआ टीम ने बच्चे की दोबारा कॉउंसलिंग की उसके बाद बच्चे ने बस अपने स्कूल का नाम बताया उसी के आधर पर बच्चे के परिजन तक पहुचे ओर बच्चे को उनके परिजन के सुरक्षित हवाले करते हुए हिदायत दी। जिसकी सूचना संजय कॉलोनी चौकी में दर्ज कराई गई दोनों बच्चों के परिजनों ने पुलिस टीम व चाइल्ड हेल्पलाइन टीम का धन्यवाद किया।