Connect with us

Faridabad NCR

कांग्रेसी नेता ओमपाल टोंगर समर्थकों सहित हुए ‘आप’ पार्टी में शामिल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमपाल टोंगर ने आज अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। दिल्ली स्थित कार्यालय पर श्री टोंगर को हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने आम आदमी पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। श्री टोंगर के अलावा फरीदाबाद से जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन दिनेश मलिक भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, बडखल विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ आप नेता राकेश भड़ाना, आभास चंदीला, धर्मेन्द्र खटाना आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि पंजाब चुनावों में मिली अभूतपूर्व जीत के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी का संगठन निरंतर मजबूत हो रहा है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली मॉडल पूरे देश में एक मिसाल बनकर उभर रहा है और लोग उनकी नीतियों में अपनी आस्था जताकर पार्टी में शामिल हो रहे है। श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है और फरीदाबाद नगर निगम में बिना कार्य हुए 200 करोड़ की पैमेंट होने का घोटाला यह साबित करता है कि सरकार में बैठे अधिकारी केवल जनता की खून पसीने की गाढी कमाई हड़प रहे है इसलिए अब लोगों का रूझान कांग्र्रेस-भाजपा से हटकर आम आदमी की ओर बढ़ रहा है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ओमपाल टोंगर ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस प्रकार से दिल्ली में शिक्षा, चिकित्सा के स्तर को बदला है, उसने आम आदमी को राहत प्रदान की है और ऐसी ही सरकार की कल्पना लोग करते है क्योंकि जो सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करवा पाए, उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बहुत विकास किया है और ऐसा विकास किया है, जिसका लाभ आम आदमी तक पहुंचा है, हरियाणा में भी अब लोग आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प ले चुके है और इसी के चलते आज वह अपने समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है और अब वह समूचे फरीदाबाद के साथ-साथ बल्लभगढ़ विधानसभा में भी संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेसी नेता ओमपाल टोंगर हजकां और बसपा की टिकट पर बल्लभगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। बल्लभगढ़ के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ओमपाल टोंगर की मजबूत पकड़ है, जिसका लाभ आम आदमी पार्टी आगामी नगर निगम चुनाव में मिलेगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com