Connect with us

Faridabad NCR

बाबा साहेब ने किया पिछड़ों व गरीबों के हकों के लिए संघर्ष : नयनपाल रावत

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव पन्हेड़ा कलां में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती समारोह मनाया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रुप में हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने शिरकत की। इस मौके पर विधायक श्री रावत ने सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हेें नमन किया। समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि देश का विकास व उन्नति जातीयता नहीं बल्कि भारतीयता के आधार पर ही हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकारें और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एक लक्ष्य है कि देश की नागरिक की पहचान उसकी जाति के आधार पर नहीं बल्कि भारतीयता के आधार पर होनी चाहिए। उन्होंने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने गरीबों, पिछड़े व दलितों के हकों के लिए संघर्ष किया और उनके हितों के लिए ऐसे अनेक कार्य किए, जिनके लिए आज भी लोग उन्हें श्रद्धांपूर्वक याद करते है। हरियाणा की मनोहर सरकार भी प्रदेश के दलित, पिछड़े एवं गरीब लोगों के हितों के लिए कार्य कर रही है और सरकार ने अनेकोंनेक योजनाएं भी क्रियान्वित की है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि वह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर देश की बहुमूल्य धरोहर है इसलिए आज की युवा पीढ़ी को उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा लेते हुए देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य करने चाहिए। समारोह में ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गांव पन्हेड़ा कलां में अनुसूचित जाति के लिए सामुदायिक भवन बनवाने की मांग रखी, जिसमें गरीब व दलित लोग अपने शादी व अन्य आयोजन कर सके। विधायक ने आश्वासन दिया कि वह इस भवन को बनवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।  इस अवसर पर मनोज धनगस सरपंच, अमीचंद पीटीआई, कर्मगुरु राजेंद्र, धर्मवीर, जगदीश चेयरमैन, ओमप्रकाश, मान सिंह नंबरदार, होतीलाल, सुरेश, महेंद्र, रघुबीर सिंह, सुनील शास्त्री, निखिल बैंसला, संदीप शर्मा, राजू शर्मा, निखिल बैंसला, ओमपाल जवां, महेश शर्मा, योगेश गौड़, रविन्द्र शर्मा, ज्ञान कौशिक, दिगम्बर चौधरी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com