Connect with us

Faridabad NCR

वर्ल्ड आर्ट डे के अवसर पर डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में हुआ कला प्रतियोगिता का आयोजन 

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के पहले डिजिटल रेडियो प्लेटफार्म रेडियो महारानी ने डी॰ए॰वी॰ शताब्दी महाविद्यालय के सहयोग से वर्ल्ड आर्ट डे के अवसर पर एक कला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। प्रतियोगिता को चार श्रेणियों – बॉडी आर्ट, बॉटल आर्ट, टी-शर्ट आर्ट एवं शू आर्ट में रखा गया। रेडियो महारानी की टीम के रूप में – रेडियो महारानी की हेड सपना सूरी, चीफ एडवाइजर आलोक अरोड़ा, मैनेजर अमित भाटिया, कनिष्ठा भाटिया, आर जे गौरव और आर जे आनंद प्रतियोगिता में उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग  विभागाध्यक्ष रचना कसाना की देख–रेख में कराई गई।
प्रतियोगिता का आगाज़ रेडियो महारानी की टीम एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० सविता भगत के संबोधन से हुआ। इस प्रतियोगिता का टाइटल ‘फ्लाइंग इमेजिनेशन’ रहा वहीं इसकी थीम ‘अपनी कल्पना को पंख दो’ रही। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की इमेजिनेशन को प्लेटफार्म व् बढ़ावा देना रहा। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग सत्तर विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता लगभग  एक घंटे तक चली और उसके बाद प्रतियोगिता जज  कनिष्ठा भाटिया ने हर श्रेणी से विजेताओं का चयन किया।
नेल आर्ट में श्वेता, निधि विजेता रही वहीं शू आर्ट में रूपदर्शनी ने बाजी मारी। टी–शर्ट आर्ट में तनु, नेहा एवं अभिषेक विजेता रहे। इसी तरह, बॉटल आर्ट में कोमल, ईशा, दीक्षा विजेता रहे और बॉडी आर्ट में गुंजन, हिमांशी और शिखा विजेता रहे।
प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाने के लिए गवर्नमेंट महिला महाविद्यालय की प्राचार्या नील कमल भी कार्यक्रम में जुड़ी व अपने संबोधन में उन्होंने सभी प्रतियोगियों की तारीफ की व साथ ही उन्हें प्रोत्साहित किया। अंत में डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने सभी विजेताओं की सराहना की और जो प्रतिभागी नहीं जीत पाए, उनकी भी तारीफ की एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com