Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने दूसरे की गाड़ी में गांजा रख फंसाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम ने अवैध नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी स्थाई रूप से अविनाश उर्फ शाखा बिहार के लखीसराय जिले का रहने वाला है तथा अस्थाई रूप से फरीदाबाद कि पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को थाना सारन के क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 920 ग्राम गांजा पत्ती को उत्तर प्रदेश के छाता शहर से ₹5000 में किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी ने बताया कि उसकी कुछ दिन पहले भूपेंद्र नाम के व्यक्ति से लड़ाई हो गई थी। जिस से बदला लेने के लिए उसने भूपेंद्र की स्कूटी में गांजा रख दिया था। जिसे 22 मार्च को पहले ही पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।