Connect with us

Faridabad NCR

डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के शिक्षकों ने प्राप्त की शिक्षण और शोध के क्षेत्र में उपयोगी ऑनलाइन रिसोर्सेज की जानकारी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षण क्षेत्र में आए नई नई चुनौतियों के लिए तैयार करने एवं नए नए संसाधनों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा व्याख्यान श्रृंखला आयोजित की गई। इस उद्देश्य से कॉलेज की एलुमनाई के द्वारा शिक्षकों को शोध एवं शिक्षण से जुड़ी नई-नई तकनीकों से अवगत कराया गया। इसमें सभी विभागों से आए 50 से भी अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
डीएवी कॉलेज के एलुमनाई और सुशांत यूनिवर्सिटी गुरुग्राम के लाइब्रेरियन मिस्टर मुरारी कुमार ने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इण्डिया के अतिरिक्त डी. ओ. ए .जे., कोर, pdfdrive.com जैसी विभिन्न वेबसाइटों की जानकारी दी जिनका प्रयोग करके शिक्षक और छात्र अध्ययन से जुड़ी विभिन्न पाठ्य पुस्तकों को डाउनलोड कर सकते हैं और ओपन एक्सेस प्लेटफार्म पर अनेक शोध पत्रों की सूची प्राप्त कर सकते हैं।
मुरारी कुमार ने शिक्षकों को स्वयं, ई पाठशाला, यूजीसी यूट्यूब चैनल, स्वयंप्रभा जैसे अनगिनत संसाधनों की जानकारी देने के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा एवं व्याकरण में सुधार करने के लिए जिंजर और व्हाइट स्मोक जैसे सॉफ्टवेयरस के बारे मे भी बताया।
कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉक्टर सविता भगत का यह मानना है कि छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सबसे पहले शिक्षकों को स्वयं नई-नई प्रयोगात्मक तरीकों से परिचित होना होगा। वर्तमान में तकनीकी क्षेत्र में हुई प्रगति से न केवल छात्रों के बल्कि शिक्षकों के लिए आवश्यक अध्ययन सामग्री संकलन करना अत्यंत सहज हो गया है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए डॉक्टर सविता भगत के सकारात्मक सोच को व्यावहारिकता में परिणित करने के लिए शिक्षकों के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के संयोजक डॉक्टर नीरज सिंह की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंत में मुख्य वक्ता ने शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com