Faridabad NCR
किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या : राजेश भाटिया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के दिशा निर्देशानुसार जननायक जनता पार्टी फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने आज मोहना अनाज मंडी का दौरा कर अधिकारियों, आढ़तियों व किसानों से मुलाकात कर फसल की खरीद प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करी तथा अधिकारियों से कहा की किसानों को फसल बेचने मे किसी भी तरह की दिक्कत नही आनी चाहिए , किसानों को अनाज मंडी में जो समस्या आ रहीं है उनका तुरंत समाधान किया जाए, अनाज मंडी के प्रधान सतीश अत्री ने आश्वासन दिया कि किसानों को पहले भी कोई समस्या नहीं होने दी गई आगे भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी, किसानों की तरफ से अनाज मंडी में कैंटीन की मांग पर जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उपमुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर अनाजमंडी मे कैंटीन बनाने व , साथ ही टीन शेड की मरम्मत कराने के लिए आग्रह किया जाएगा। इसके उपरांत जिला अध्यक्ष ने मंडी का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना, इस दौरान इलाके के मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं को उपमुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा ताकि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान हो सकें। इस अवसर पर एडवोकेट मानिक मोहन शर्मा ,जग्गी मेंबर हल्का अध्यक्ष पृथला, ललित बंसल जेजेपी ,हरकेश अत्री जल्हाका सहित कार्यकर्त्ता व किसान उपस्थित रहें।