Faridabad NCR
बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र के निवासियों के लिए वृद्धा पेंशन के लिए वीरवार को पंचायत भवन में होगी डॉक्टरी जांच
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 अप्रैल। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के दिशा-निर्देश पर उपायुक्त जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में वीरवार 21 अप्रैल को बल्लभगढ़ के पंचायत भवन के कोर्ट रूम में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए वृद्धा पेंशन के लिए डॉक्टरी जांच होगी। यह जानकारी एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने दी।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में सीनियर सिटीजन की सुविधाओं के लिए प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है।
आपको बता दें हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने गत 15 अप्रैल को सिविल रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक कर शहर में चल रहे विकास कार्यों के अलावा जनता को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की थी। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने आगामी वीरवार 21 अप्रैल को बल्लभगढ़ पंचायत भवन में वृद्धा पेंशन के लिए मेडिकल जांच के लिए भी जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला को दिशा-निर्देश दिए थे कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पात्र बुजुर्गों को पेंशन बनवाने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। इसलिए यह कैम्प लगवाते रहें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुशीला देवी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र के बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए यह कैप बल्लभगढ़ पंचायत भवन में वीरवार को आयोजित किया जाएगा।