Connect with us

Faridabad NCR

विधायक नरेंद्र गुप्ता व उपायुक्त जितेंद्र यादव ने सेक्टर 15 स्थित गुरुद्वारा से हरी झंडी दिखाकर किया संगत को पानीपत रवाना

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 अप्रैल। हिंद की चादर श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर रविवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में फरीदाबाद से हजारों की संख्या में संगत ने पानीपत में पहुंच कर हिस्सा लिया। फरीदाबाद से 70 से अधिक बसों में पानीपत पहुंची संगत को फरीदाबाद के सेक्टर 15 स्थित गुरुद्वारा से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ उपायुक्त जितेंद्र यादव वह अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इस दौरान संबोधित करते हुए विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि लोग इस कार्यक्रम में भागीदार बनने के लिए बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेगबहादुर जी का 400वें प्रकाश पर्व ऐतिहासिक मौका है, और लोग इस समागम में पहुंचकर पुण्य के भागीदार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानीपत जाने वाली संगत को किसी तरह की कोई परेशानी न आए, इसके लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार द्वारा पानीपत में श्री गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्घा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिन्द की चादर श्री गुरू तेग बहादुर जी की मानवता, सदभाव और शांति संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। श्री गुरू तेग बहादुर जी ने धर्म और मानवता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था जिसके कारण श्री गुरू तेग बहादुर हिन्द की चादर कहलाएं।
इस अवसर पर डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि गुरू तेग बहादुर के दिखाए रास्ते पर चलकर हम उन्हें सच्चे मन से नमन कर सकते है। उन्होंने कहा कि देश में अनेक महान संत एवं गुरू हुए है जिन्होंने समाज को नई दिशा दी है, हमें सच्चाई का साथ देना चाहिए और सभी लोगों को गुरू तेग बहादुर द्वारा दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करते हुए उन्हें अपने जीवन में आत्मसार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरूओं द्वारा दिखाएं गए रास्ते पर चलकर हम सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर सकते है तथा एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकते है। उन्होंने श्री गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व में भारी संख्या में पानीपत पहुंचने के लिए की गई अपील पर गुरुद्वारा समितियो तथा धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बधाई भी दी।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com