Faridabad NCR
जिला के सभी गांव में ग्राम सभाओं के जरिए हुआ “किसान भागीदारी प्राथमिक हमारी” अभियान का शुभारंभ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 अप्रैल। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए “किसान भागीदारी प्राथमिक हमारी” अभियान का उद्घाटन रविवार को फरीदाबाद जिला के सभी गांव में विधिवत तौर पर किया गया। इस अभियान के तहत जिला के सभी 3 ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया और संकल्प लिया गया किस अभियान के तहत प्रत्येक ग्रामीण की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि रविवार को बल्लभगढ़ खंड के 10 गांवों छाँयसा, सीकरी, साहूपुरा, सहजनपुर, मच्छगर, मोहना, जवान, दयालपुर, डीग, हीरापुर में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। ग्राम सभा का आयोजन पंचायती राज विभाग द्वारा किया गया था। लीड बैंक मैनेजर राम सुजान सिंह ने बताया कि अभियान के तहत केनरा बैंक छाँयसा, केनरा बैंक फतेहपुर बिलोच, केनरा बैंक पन्हेरा खुर्द, एसबीआई मोहना, यूनियन बैंक झारसेंतली के प्रबंधकों और सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर भाग लिया। इस दौरान बैंक योजनाओं जैसे- केसीसी, पीकेसीसी, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई आदि के बारे में बैंक प्रबंधकों और लाइन विभागों के अधिकारियों द्वारा किसानों के बीच जागरूकता पैदा की गई।
जिन किसानों ने उपरोक्त किसी भी योजना का लाभ नहीं उठाया है, उन्हें भारत सरकार की इन योजनाओं के विभिन्न लाभों के बारे में निर्देशित किया गया।