Faridabad NCR
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के बच्चों के बीच कोविड-19 टीकाकरण अभियान सम्पन्न
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद नगर के सैक्टर 21 ए स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 10 के 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चो नें बड़े उत्साह से कोविड -19-टीकाकरण -अभियान में भाग लिया। टीकाकरण कार्यक्रम प्रातःकाल 10 बजे हॉमर्टन ग्रामर के ट्रिनिटी हॉल में शुरू हुआ। हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस सामाजिक सुरक्षा वाले कार्यक्रम को हॉमर्टन स्कूल के प्रबंधन ने सफल बनाया जिसमें हॉमर्टन और दूसरे स्कूलों के लगभग 185 बच्चों ने भाग लिया।
18 वर्ष के बच्चों को कोविडशील्ड की खुराक दी गई, जबकि 15 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सीन की खुराक दी गई। 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कॉर्बेवैक्स की डोज दी गई। हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के कैंपस में इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रशिक्षित नर्सों और डाक्टरों की टीम भेजी गई थी जिन्होंने 60 वर्ष या ऊपर के आयुवर्ग के लोगों को बूस्टर डोज के रूप में तीसरी डोज भी लगाई। इन लोगों ने समाज के अग्रिम प्रहरी के रूप में सदैव अपनी सेवाएँ दी हैं।
कार्यक्रम के अंत में हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री राजदीप सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हॉमर्टन ने सदैव छात्रों के सुखद भविष्य के लिए ही काम किया है। उन्होंने सभी सहयोगियों को, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। सभी को “दो गज की दूरी और मास्क है जरुरी ” का मंत्र देते हुए सैनेटाइजिंग पर सदैव ध्यान देने की बात कही और सबके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की।