Connect with us

Faridabad NCR

प्रिया चोपड़ा ने बेहतर सेवाएं देकर विभाग में एक मिसाल कायम की : डीआईपीआरओ राकेश गौतम

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 अप्रैल। जिला, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने कहा कि महिला कलाकार प्रिया चोपड़ा ने बेहतर सेवाएं देकर विभाग में एक मिसाल कायम की है। प्रिया चोपड़ा 35 साल 1 माह 2 दिन सरकारी सेवाएं देकर आज शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गई हैं। प्रिया चौपड़ा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अच्छी आर्टिस्ट रही।

डीआईपीआरओ राकेश गौतम ने बताया कि फीमेल आर्टिस्ट प्रिया चोपड़ा ने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में 27 मार्च 1987 को जॉइन किया था। उनकी पहली जॉइनिंग करनाल में थी। करनाल में ढाई साल सेवाएं देने के बाद उनका तबादला रोहतक हो गया। वहां भी उन्होंने ढाई साल सेवाएं दी। इसके बाद फीमेल आर्टिस्ट प्रिया चोपड़ा ने 1994 से 2015 तक चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं दीं। प्रिया चौपड़ा विभाग की एक बेहतर आर्टिस्ट रही हैं और उनकी आर्ट का बेहतर प्रदर्शन जगजाहिर है। सूचना, जनसंपर्क विभाग में उन्होंने आर्टिस्ट के रूप में एक बेहतर शालीनता और तालीनता के साथ सेवाएं दी है। प्रिया चोपड़ा ने बेहतर सेवाएं देकर विभाग को खूब वाहवाही दिलवाई है।

सेवानिवृत्ति के दौरान डीपीआरओ कार्यालय के सहायक सूचना जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार, अधीक्षक सुनीता देशवाल मोर, अकाउंटेंट हिना विरमानी, लीडर धर्मबीर तंवर, प्रिया चोपड़ा के पिता रमेश शर्मा, पति विनोद चोपड़ा, भाई परवेश शर्मा, बेटी डॉ. पायल, बेटी प्रोफेसर ईशा और दामाद तथा उनके परिजन व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com