Connect with us

Faridabad NCR

मनोहर सरकार के सारे दावे हुए फेल, बिजली-पानी के लिए तरस रही जनता : मनोज अग्रवाल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे फरीदाबाद जिले में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा चुकी है। जनता की परेशानियों को देखते हूए शुक्रवार को बल्लभगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल ने बल्लभगढ़ डिवीजन के कार्यकारी अभियंता (बिजली विभाग) नीरज दलाल से मुलाकात कर उन्हें हरियाणा सरकार के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के नाम ज्ञापन सौंप कर तत्काल प्रभाव से विद्युत आपूर्ति को नियमित करने की मांग रखी। इस दौरान मनोज अग्रवाल ने कहा की अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस के साथ ही औद्योगिक जगत भी त्राहि-त्राहि कर रहा है, बिजली की कमी के चलते  पानी की किल्लत भी बढऩे लगी है, जिसके चलते लोग पानी खरीदने को मजबूर हो रहे है, जिसके चलते उनकी जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण पहले से ही आर्थिक मंदी झेल रहे उद्योगों पर इस बिजली कटौती ने एक और अनावश्यक बोझ डालने का काम किया है। उद्योगों में उत्पादन क्षमता पूरी तरह से प्रभावित हो रहे है, जिसके चलते उनके ऑर्डर तक कैंसिल हो रहे है। चरमराई हुई बिजली आपूर्ति व्यवस्था के कारण आज बल्लभगढ़ में अस्पतालों, स्कूलों, उद्योगों और किसानों को भयावह संकट का सामना करना पड़ रहा है। आज पूरे बल्लभगढ़ में जनता को मुश्किल ही बिजली के दर्शन हो रहे हैं जिसके कारण इस झुलसाती हुई गर्मी से पीने के पानी तक कि किल्लत हो रही है। कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से लोग उनसे लगातार मुलाकात कर अपनी समस्याएं बता रहे हैं। आज बल्लभगढ़ की जनता बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं तक के लिए तरस रही है, भाजपा-जजपा सरकार की इससे बड़ी नाकामयाबी और क्या होगी। व्यापक जनहित के मद्देनजर अगर तत्काल प्रभाव से बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से नियमित नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी क्षेत्र की आक्रोशित जनता के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर बल्लभगढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप शर्मा, महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्ण सिंह आर्य, युवा कांग्रेस नेता शुभम कसाना, कवि राजेन्द्र शर्मा, शिशुपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com