Faridabad NCR
विधायक राजेश नागर ने सेक्टर 88 स्थित सावना सोसाइटी में किया स्वास्थ्य जांच एवं वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन
उन्होंने लोगों से कहा कि हम सभी को देश स्वस्थ बनाना है तो सबसे पहले खुद को स्वस्थ बनाना होगा। नागर ने कहा कि देश नागरिकों से बनता है और नागरिक स्वस्थ रहेंगे तभी देश स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी कोरोना महामारी से हम इसलिए बच सके हैं क्योंकि देश में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बेहतरीन नेतृत्व और जागरुक जनता ने मिलकर कदम उठाए। नहीं तो स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में दुनिया के नंबर एक और नंबर दो देशों का क्या हाल हुआ है, किसी से छुपा नहीं है। विधायक राजेश नागर ने कहा कि आज वैक्सीनेशन और ब्लड डोनशन भी आज की प्रमुख मांगें हैं। गर्मियों के मौसम में ब्लड की मांग बढ़ जाती है और ब्लड को बनाया नहीं जा सकता है। इसलिए डोनट करना ही ब्लड आपूर्ति का एकमात्र रास्ता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। इसलिए सभी रक्तदान करने के लिए आगे आएं और किसी प्रकार इससे न घबराएं। वहीं कोविड वैक्सीन की दोनों डोज और बूस्टर डोज भी अपने तय सीमा में अवश्य ही लगवा लें जिससे कि हम इस महामारी पर नियंत्रण पा सकें।
उन्होंने कैंप आयोजन में भूमिका निभाने वाली सभी संस्थाओं, समाजसेवियों और जनता को बधाई दी और इसी प्रकार के आयोजन भविष्य में भी किए जाने पर बल दिया। इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर की शादी सालगिरह पर सभी ने उनकी पत्नी मंजू नागर के साथ केक भी कटवाया और उन्हें बधाइयां दीं।
कार्यक्रम का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब फरीदाबाद सेन्ट्रल के सहयोग से सावना वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार, सावना सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र भल्ला, महासचिव आकाशदीप पटेल, लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन राहुल सिंघल, सचिव लायन शिव कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन सौरभ गर्ग, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट अनिल अरोड़ा, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट एनके गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन आर के गुप्ता, योगेश गुप्ता, कुलभूषण शर्मा, रवि मनचन्दा, तरुण खरबन्दा, डॉ मान सिंह, डॉ हरजिन्दर सिंह, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड कोर्डिनेटर विमल खण्डेलवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।