Faridabad NCR
सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं स्थानांतरण विदाई पर राजेश भाटिया ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 अप्रैल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम को व्यापार मंडल फरीदाबाद एवं जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने स्थानांतरण/विदाई कार्यक्रम आयोजित किया।
न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाएं इसी तरह निरंतर जारी रहेंगी कोई भी पीड़ित व्यक्ति कार्यालय में पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत दें उनका शीघ्रता शीघ्र निराकरण किया जाएगा और निशुल्क कानूनी जागरूकता शिविर भी निरंतर जारी रहेंगे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न स्तर पर जागरूक किया जाता रहेगा और आपके सहयोग के लिए जिला वासियों आपके संयुक्त सहयोग का हम आभारी रहेंगे कि जो जरूरतमंदों की सहायता के लिए आप लोगों का सहयोग भरपूर मिला इसके लिए उन्होंने धन्यवाद व्यक्त किया।
अगली कड़ी में फरीदाबाद व्यापार मंडल एवं जजपा के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
व्यापार मंडल एवं जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम के नेतृत्व में कोरोना महामारी के दौरान जिले में भी युद्ध स्तर पर जरूरतमंदों की सहायता करने में अग्रसर रहे उन्होंने यह भी कहा कि फरीदाबाद जिले में न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम की उत्कृष्ट सेवाओं की गतिविधियों से जिला वासी भली भांति परिचित हैं माननीय न्यायधीश के नेतृत्व में पैनल अधिवक्ताओं की टीम के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता उद्योगपति सरकारी कर्मचारी बल्कि पुलिस कर्मियों और जिला प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की गई लॉकडाउन के दौरान फंसे मुसाफिरों को अपने गंतव्य तक पहुंचा कर सेवाए तक दी है।
व्यापार मंडल एवं जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने यह भी माना की मानव अधिकारों से जुड़े मामले हो या पीड़ित महिला बच्चे के अलावा कारागार में विचाराधीन कैदियों तक की भी हर संभव सहायता के लिए अग्रसर रहे हैं और चाहे सरकारी राशन डीपों से संबंधित मामला हो या किसी भी तरह की कानूनी सहायता के लिए निशुल्क सेवा लोगों तक पहुंचती रही है उनकी गतिविधियों से फरीदाबाद वासी भली भांति परिचित हैं उन्होंने कहा कि इन जैसे जमीनी स्तर पर सेवा देने वाले न्यायाधीश महोदय प्रत्येक जिले की जनता को मिले और उन्होंने बोला कि हम फरीदाबाद जिले के निवासी हैं तो इसलिए मुझे दूसरे जिले की जानकारी नहीं है लेकिन यहां फरीदाबाद में डालसा द्वारा प्रशंसनीय और उत्कृष्ट सेवाएं लोगों को दी गई है।
इसी कड़ी में शनिवार को सेक्टर 12 न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम को मिलकर व्यापार मंडल फरीदाबाद एवं जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया के नेतृत्व में अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्कृष्ट सेवाएं देने पर उनका जोरदार विदाई समारोह की भांति उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर व्यापार मंडल एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया के नेतृत्व में समाजसेवी अमर बजाज, निशांत रस्तोगी, अधिवक्ता राजेश रावत, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया व अन्य समाजसेवी शामिल थे।