Connect with us

Faridabad NCR

गढ़खेड़ा गांव में अमृत सरोवर मिशन के तहत तालाब के पुर्नउद्धार कार्य का किया शुभारंभ

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 01 मई। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि गांवों के तालाब हमारे गांव के पहचान है। ऐसे में इन तालाबों का रख-रखाव हमारी जिम्मदारी है और हमें भावी पीढ़ियों के लिए इन्हें संरक्षित करना होगा। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा रविवार को गढ़खेड़ा गांव में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तालाब के पुर्नउद्धार कार्य का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गढ़खेड़ा गांव में स्पोटर्स नर्सरी का उद्घाटन भी किया।
अपने संबोधन में परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में तालाबाों के पुर्नउद्धार का बीड़ा उठाया है। इसके तहत शुरूआती चरण में प्रदेश के प्रत्येक जिला में 75 तालाबों का पुर्नउद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल है तो जीवन है और ग्रामीणों से अपील है कि वह गांव के तालाबों, गंगा और यमुना जैसी नदियों, छोटी ड्रेन इत्यादि में गंदगी न फैलाएं।
उन्होंने कहा कि घर में आयोजित शादी और कुआ पूजन के नाम पर एक-एक पौधा जरूर लगाएं। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने लोगों से सरकारी जमीनों पर कब्जा न करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालो को भगवान भी कभी माफ नहीं करता। कब्जों पर एक दिन प्रशासन की गाज जरूर गिरती है गाज।
वहीं खेल नर्सरी के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने इसे गांव के बच्चों को समर्पित किया।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव और एसडीएम त्रिलोकचंद के अलावा मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज गजेंद्र सिंह, बीडीपीओ प्रदीप कुमार, पूर्व सरपंच हरिराम, बीरसिंह सैनी, महावीर सैनी, चंद्रसेन, सतपाल, मांगेराम, उदयपाल, रूपलाल सांगवान, सुरेंद्र सांगवान, कवि मोहन शास्त्री, मास्टर नेत्रपाल, योगेश एडवोकेट, कमल मास्टर सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com