Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 मई। फरीदाबाद के गांव मोहल्ला में अमृत सरोवर कार्यक्रम का विधायक नरेंद्र गुप्ता ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 50,000 तालाबों का व हरियाणा के 8000 तालाबों का पुर्नउद्धार करने का फैसला किया जो कि आमजन के लिए बहुत हितकारी फैसला साबित होगा।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में 111 तालाबों को स्वच्छ बनाने व उनका पुर्नउद्धार करने का कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर बूंद का सदुपयोग करें व एक-एक बूंद पानी बचाएं। इसी कड़ी में आज माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अमृत सरोवर योजना की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में इस कार्य के लिए एक अथॉरिटी बनाई गई है। यह कमेटी सभी तालाबों के पुर्नउद्धार का काम करेगी।
इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम परमजीत चहल, रामपाल, एसडीओ पंचायती राज बल्लभगढ़, हसीन अहमद, सरपंच संगीता कल्लू, दुली चंद शास्त्री, प्रधान बिशन सिंह इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।