Connect with us

Faridabad NCR

जेजेपी आई टी सेल का कोई मुकाबला नही : राजेश भाटिया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 01 मई। हरियाणा के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निर्देशानुसार आई टी सेल, जननायक जनता पार्टी, जिला फरीदाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक में जेजेपी जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और बैठक की अध्यक्षता हरदत्त जांगड़ा, कोर्डिनेटर,आई टी सेल, जिला फरीदाबाद ने की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिये आई टी सेल कि गति को और तेज करने का फैसला लिया गया और उन्होंने कहा जिले में पार्टी की सदस्यता अभियान की गति को भी और तेज करने पर बल दिया है।

वही वरिष्ठ नेता हेमंत राणा ने कहा कि बहुत जल्दी आई टी सेल के साथियों को ट्रेनिंग दी जायेगी।

हरदत्त जांगड़ा ने अपने सम्बोदन में कहा कि यस्स्वी लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की नीति और साफ़ छवि के कारण प्रत्येक वर्ग पार्टी से जुड़ रहा है लोंगो को जेजेपी से बडी आश है उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान और सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन दिन रात पार्टी की सेवा करेंगे।

इस मौके पर हरदत्त जांगड़ा ने आई टी सेल के साथियों को जननायक जनता पार्टी कि सामान्य सदस्यता अभियान 2022 की स्लीप दी और सदस्य बनाये।

प्रवेश तेवतीया, प्रभारी आई टी सेल लोकसभा ने कहा कि हर साथी अपने साथ दो दो नये साथी को जोड़े।

इस बैठक में नये साथियों को जोड़ा गया और जनरल बॉडी के साथ समन्वय स्थापित कर पार्टी प्रचार प्रसार की गति को और तेज करने का फैसला लिया गया।
जहां पर बैठक में आई टी सेल कार्यकर्ता सतीश रेदू, गौरव शर्मा, रोहित शर्मा, रिंकल भाटिया, अखिलेश यादव, राजेश सिंह विश्वास धीमान, गौरव सिंह, श्याम सिंह, गगन अरोड़ा, दिनेश मिश्रा, पवन, विक्रमजीत, श्यामवीर सिंह, बिजन्देर सिंह, कुनाल वर्मा अन्य साथी मौजुद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com