Faridabad NCR
अमृत महोत्सव के तहत गांवों के जोहड़ों का किया जाएगा जीर्णाेद्धार : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गांव में तालाबों का जीर्णोद्धार करके आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस कोआजादी के अमृत महोत्सव के श्रंखला में भूजल स्तर को प्रदेश की मनोहर सरकार सुधारने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत द्वारा गोद लिए गए गांव अलावलपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान गांव के साईवार्ड वाली जोहड़ में अमृत सरोवर मिशन के तहत मॉडल पोंड के कार्य का शुभारंभ किया। विधायक श्री रावत ने बताया कि इस कार्य पर 45.32 लाख रूपए का खर्चा आएगा और इसे जल्द पूरा किया जाएगा। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की संख्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिला में कम से कम 1 एकड़ क्षेत्रफल वाले 75 तालाबों के निर्माण नवीनीकरण हेतु अमृत सरोवर मिशन प्रारंभ किया है। अमृत सरोवर मिशन के तहत जिला फरीदाबाद में 75 और हरियाणा में कुल 1650 तालाबों का नवीनीकरण किया जाएगा। यह मिशन भूजल स्तर के पुण्य भरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री रावत ने कहा कि इन अमृत सरोवरों के निर्माण से एक ओर जहां बंजर भूमि का सदुपयोग हो सकेगा, वहीं दूसरी तरफ जल के संग्रहण व भूजल स्तर बढाने में काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा इन अमृत सरोवरों के आस-पास पेड़-पौधे और हरियाली आदि लगवाकर सुन्दर बनाया जाएगा। पौंड के साथ-साथ ट्रैक भी बनाया जाएगा, जिस पर सुबह-शाम ग्रामीण घूम सकेंगे । इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्याओं को लेकर मांगपत्र भी रखा, जिसमें गल्र्स स्कूल में नए कमरे बनवाने, ब्यावज स्कूल के मैदान की चारदिवारी व कमरे बनवाने, पशु अस्पताल बनवाने, गांव की फिरनी बनवाने, पुराने अस्पताल व डिस्पेंसरी की मरम्मत करवाने, बढराम रोड बनवाने, चिरवाडी रोड से बघौली तक सडक निमा्रण करवाने, चंद्रशेखर भवन में कार्य पूरा करवाए जाने, फैक्टरी में बारात घर बनवाने मांगें रखी गई, जिस पर विधायक नयनपाल रावत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इन मांगों को जल्द पूरा करवाया जाएगा और उन्होंने गांव अलावलपुर में विकास कार्याे के लिए दो करोड़ की राशि देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ मनीषा शर्मा, पंचायती राज एसई रामफल, बीडीपीओ प्रवीन, सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल, जेई सतबीर, संजय, सुरेंद्र तेवतिया, बेगराज, ओमप्रकाश तेवतिया, सुभाष, सतबीर, लवली भारद्वाज, मान सिंह, सिकंदर, ओमपाल जवां, महेंद्र तेवतिया सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।