Faridabad NCR
होम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव पर सेमीनार का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : होम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव पर एक सेमीनार सैक्टर 10 स्थित एक बैकवेंट हाल मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि डा0 विरेन्द्र शर्मा डिप्टी डायरेक्टर होम्योपैथिक विभाग दिल्ली सरकार विशिष्ट अतिथि डा0 के के जुनेजा चेयरमैन बोर्ड आफ होम्योपैथिक सिस्टम आफ मैडिसन दिल्ली का स्वागत डा0 ए.के अग्रवाल अध्यक्ष,डा0 सिमरन कौर महासचिव, डा0 दलीप अग्रवाल कोषाध्यक्ष व डा0 सजीव शर्मा डा0 प्रवेश अग्रवाल ने किया। मंच सचालन डा0 ललित अग्रवाल ने किया दीप प्रज्जवलन मे डा0 विनोद मदान एवम डा0 सौरभ शर्मा ने सहयोग किया इस अवसर पर होम्योपैथी को समर्पित लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड डा0 बी0 आर0 सहगल, डा0 धनसिह वर्मा एवम डा0 नीरज सिह को दिया गया। डा0 ललित अग्रवाल ने बताया की लगभग 70 होम्योपैथिक चिकित्सकों ने परिवार सहित इसमें भाग लिया
मुख्य अतिथि डा0 वीरेनदर शर्मा ने बताया कि होम्यंपैथी तेजी से बढ रही चिकित्सा पद्धति है अत: होम्योपैथिक चिकित्सको का सर्तक एवम परिश्रम से कार्य करना होगा विशिष्ट अतिथी डा0 के के जुनेजा ने होम्योपैथिक फ्रार्मासिस्ट की जरूरत के एवम होम्योपैथी के बढते प्रभाव के वारे मे बताया। इस अवसर श्रभ्मति सीमा तिवारी, डा0 दिनेश ग्रोवर, डा0 के एस वर्मा, डा0 रितम्वरा दीवान, डा0 मोना सचदेवा, डा0 उपासना भोला, डा0 वंदना गर्ग, डा0 पवनीश अग्रवाल, डा0 प्रियका सिगला, डा0 अदिती देव दक्षिता पुत्री डा0 शिखा वशिष्ठ आदि ने प्रस्तुति दी। डा0 पूजा ग्रोवर, डा0 चेतना तेवतिया, डा0 सुचेता शर्मा, डा0 नूतन व डा0 हेमप्रभा की उपस्थिति रही। डा0 एम0 एम0 अग्रवाल, डा0 वरखा शर्मा, डा0 हषिता सिह, डा0 रीमा अग्रवाल, डा0अर्चना व डा0 मुक्ता गुप्ता ने क्रार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रर्म होते रहने चाहिए यही हमारी अभिलाशा है।