Faridabad NCR
ऑटो चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक सीएनजी ऑटो बरामद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी योगेंद्र की टीम ने चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमन है जो बिहार के पटना शहर का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के इस्माइलपुर गांव में किराए के मकान पर रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को सेक्टर 37 नया पुल के पास चोरी के ऑटो सहित काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और नशे की लत के चलते उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर दिनांक 7 मार्च को सेक्टर 56 में सड़क किनारे स्टार्ट खड़े हुए ऑटो को लेकर फरार हो गए थे। ऑटो चालक ने पुलिस चौकी सेक्टर 55 में जाकर इसकी शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि वह रात को करीब 9:00 बजे सेक्टर 56 फरीदाबाद में अपने ऑटो को चालू हालत में सड़क किनारे खड़ा करके बाथरूम करने लगा तो दो अज्ञात व्यक्ति उसके ऑटो को लेकर फरार हो गए। ऑटो चालक की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सेक्टर 58 में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच डीएलएफ द्वारा इस मामले में आरोपी को चोरी किए गए ऑटो सहित काबू करके पूछताछ की जिसमें आरोपी ने ऑटो चोरी करने के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है तथा इस मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।