Faridabad NCR
महाविद्यालय में हुए 10 दिवसीय श्रम दान अभियान का समापन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग की हिदायतों व प्राचार्या डा. सुनिधी जी के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए 10 दिवसीय श्रमदान अभियान का शुभारंभ 19 फरवरी 2020 को एन.सी.सी व एन.एस.एस. के छात्र छात्राओं द्वारा एन.सी.सी नेवल विंग के इंचार्ज लैफ़्टिनैंट विमल गौतम व डा. वीना (सी.टी.ओ.) एन.सी.सी आर्मी विंग के इंचार्ज लैफ़्टिनैंट राजेन्द्र कुमार, एन.एस.एस. इंचार्ज डा. राकेश पाठक मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में वाणिज्य विभाग की अध्यापिका डॉक्टर सीता डागर ने विशेष व महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, 10 दिन तक चले इस अभियान में एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर, हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुरुआत वाणिज्य विभाग की पिछले भाग में गंदगी से भरे क्षेत्र को एक स्वच्छ व सुन्दर पार्क में परिवर्तित करने की शपथ से हुई इसके अंतर्गत पहले दिन उस क्षेत्र की सफाई की गई जिसमें गीले कूड़े और सूखे कचरे को अलग-अलग करके गीले कूड़े को गड्ढे में दबाया गया ताकि उसकी खाद बन सके और सूखे कूड़े को म्यूनिसिपल कार्पोरेशन से कूडे की गाडी मंगाकर भेजा गया कार्यक्रम के दूसरे दिन उस क्षेत्र की मिट्टी में पानी लगाया गया और मिट्टी खोदकर व खाद मिलाकर पेड़ पौधे लगाने योग्य बनाया गया। कार्यक्रम के चौथे दिन मैदान में पानी का छिड़काव किया गया और पौधे लगाने के लिए क्यारियां बनाई गई और चारों तरफ हैज के पौधे लगाए गए ताकि यह हैज भविष्य में एक हरी भरी चार दिवारी का काम करे, इसी दिन वाणिज्य विभाग के ही दूसरी तरफ एक छोटे से पार्क का भी निर्माण किया गया और वहां भी पेड़-पौधे रोपित किए गए और क्षेत्र की साफ सफाई की गई। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान एनसीसी, नेवल विंग के छात्र रोहित, राजीव, मोहित, अवदेश, सौरभ, राजकमल, रनीश, दीपक, ट्विंकल, कीर्ती, मनीषा, काजल आदि ने विशेष रूप से योगदान दिया इस संपूर्ण कार्यक्रम में श्री राजबहादुर, श्री सदानंद और राजकुमार आदि कार्यरत मालियों ने भी अपना पूरा योगदान व श्रम दान दिया। इस 10 दिवसीय कार्यक्रम को सफ़लतापूर्वक संचालित करने में एन.सी.सी व एन.एस.एस. के तकरीबन 100 छात्र छात्राओं ने श्रम दान व योगदान दिया जिसे महाविद्यालय में कार्यरत स्टाफ़ सदस्यों व छात्र छात्राओं ने खूब सराहा। इस 10 दिवसीय श्रमदान कार्यक्रम की प्रत्येक दिन की रिपोर्ट निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकुला हरियाणा को भेजी गई जिसकी निगरानी उच्च अधिकारियों द्वारा की गई।