Connect with us

Faridabad NCR

सीएम ने लगाई विकास कार्यों पर मुहर, विधायक ने किया धन्यवाद 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के चेयरमैन के रूप में जिला के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर अनेक योजनाओं को मंजूरी दी। उन्होंने गे्रटर फरीदाबाद को अनेक सौगातों पर मुहर लगाई जिस पर तिगांव के विधायक राजेश नागर ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने तिगांव रैली में किए अपने सभी वादे आज निभा दिए। इससे उनके क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।

राजेश नागर ने बताया कि आज एफएमडीए की आज तीसरी बैठक आयोजित हुई जिसमें सीएम साहब ने ग्रेटर फरीदाबाद की अनेक योजनाओं को अपनी मंजूरी दी। इनमें गे्रटर फरीदाबाद के सभी रास्तों को बनाने और चौड़ीकरण करने, सौंदर्यीकरण करने, सभी चौराहों को चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित कर अलग अलग नामों से पहचान कराने, ग्रेटर फरीदाबाद के लिए एक सिटी पार्क विकसित करने, ग्रेटर फरीदाबाद के लिए एक विशाल स्टेडियम बनाने और एनआईटी से ग्रेटर फरीदाबाद को जोडऩे के लिए एलिवेटेड मार्ग बनाए जाने पर अपनी सहमति दी है।

विधायक नागर ने कहा कि यह सभी घोषणाएं ग्रेटर फरीदाबाद के विकास को गति देंगी और एक नई पहचान भी देंगी। जिसका लाभ गे्रटर फरीदाबाद सहित पूरे जिले की जनता उठाएगी। नागर ने बताया कि पिछले दिनों तिगांव में आयोजित प्रगति रैली में मैंने यह मांगें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखी थीं, जिन्हें उन्होंने मौके पर ही स्वीकार करने की घोषणा कर दी थी। लेकिन आज उनको एफएमडीए की बैठक में कार्रवाई के लिए सहमति दे दी है। जिससे अब इन विकास कार्यों पर एस्टीमेट, टेंडर आदि प्रक्रियाओं के लिए रास्ता खुल गया है।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल का व्यक्तिगत रूप से और तिगांव क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने एक कलम से ही पूरे क्षेत्र का नक्शा बदलने का निर्णय कर दिया है। वह वास्तव में एक ऐसे सीएम हैं जो सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में विकास के लिए समान भाव से ध्यान देते हैं। गौरतलब है कि आज कई कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए सीएम फरीदाबाद में थे। इस दौरान उन्होंने एफएमडीए की बैठक भी ली, जिसका बड़ा लाभ ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र को मिला है। जो कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा है। जहां गांव, कॉलोनी, गु्रप हाउसिंग सोसाइटी और सेक्टर जैसे मिश्रित क्षेत्र में लाखों की संख्या निवास करती है। यहां की जनता ने विधायक राजेश नागर को प्रदेश में सर्वाधिक वोट देकर विधानसभा भेजा था और वह नागर की ओर आत्मविश्वास से देख रही है। वहीं विधायक भी उनके लिए 24 घंटे उपलब्ध रहकर सेवा में लगे हुए हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com