Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 मई। आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार को गुडग़ांव-बडख़ल रोड स्थित जिला कार्यालय पर प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रैस वार्ता को सबोधित करते हुए धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि घोटाले में हरियाणा नंबर वन बन चुका है। नगर निगम में हुए 200 करोड़ रुपए से अधिक घोटाले, शहर में खुदी पड़ी सडक़ों, अधूरे पड़े विकास कार्यों, सीवर के खुले मैनहॉलों से हो रही मौतों एवं राजस्व विभाग में खुलेआम पब्लिक से हो रही लूट को लेकर प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया। भड़ाना ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पल-बढ रहे हैं और संरक्षण पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज शहर के लोग आम आदमी पार्टी की विचारधारा से एकत्रित हो गए हैं। लेाग बेहद परेशान हैं, पीने के लिए पानी नहीं है, सीवर के ढक्कन नहीं, प्रत्येक व्यक्ति पूरी तरह त्रस्त है। उन्होने कहा कि निगम में हुए 200 करोड़ से अधिक घोटाले के आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। सत्ताधारी भाजपा सरकार के प्रतिनिधि अपनी जान बचाने के लिए ऐसे अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि पहले जहां उद्योग ही उद्योग दिखते थे आज वहा केवल भ्रष्टाचार हि दिखता है और अगर बात करे यहां की नगर निगम की तो पूरे फरीदाबाद को कूड़ा-कूड़ा करके रख दिया है। इस अवसर पर जिला महासचिव भीम यादव एवं जिला प्रवक्ता सुनिल ग्रोवर ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ही लड़ाई लड रही है। हजारों करोड़ का घोटाला फरीदाबाद नगर निगम में हो जाता है, मगर भाजपा सरकार चुप्पी साधे बैठी है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी जनता को साथ लेकर मैदान में उतरेगी। उन्होने कहा कि वर्तमान समय मेंं हरियाणा में अगर विपक्ष की भूमिका में कोई है, तो वह केवल आम आदमी पार्टी है। प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का कुनबा बढता जा रहा है और हरियाणा में दूसरी पार्टियों के दिग्गज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नगर निगम चुनागों में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की शुरुआत फरीदाबाद नगर निगम से ही होगी और जो कार्य दिल्ली की गरीब जनता के लिए किए हैं, वही सारे कार्य हरियाणा की जनता के लिए भी किये जायेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मजबूती से पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी।