Connect with us

Faridabad NCR

प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की : राजेश नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 मई। तिगांव के विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की है। हरियाणा सरकार की “ई-अधिगम” योजना देश में सर्वोत्तम शिक्षा प्रणाली स्कूली विद्यार्थियों को देने का काम किया है। हिंदुस्तान की सर्वोतम “ई-अधिगम” योजना क्रियान्वित कर अनूठी एवं अनुकरणीय पहल की शुरुआत की है।

विधायक राजेश नागर ने स्थानीय सेक्टर-3 के मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बल्लभगढ़ खंड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को टैब वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। विधायक राजेश नागर ने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और हार्दिक दिल से बधाइयां देता हूं कि उनके जन्म के मौके पर स्कूली विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया के सही क्रियान्वयन के लिए आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में ई-अधिगम योजना के तहत टैब वितरण कार्यक्रम किया गया है। पिछले 2 वर्षों से पूरी दुनिया में 100 साल के बाद एक भयानक कोविड-19 बीमारी आई है। जिससे 2 साल तक स्कूल बंद रहे। विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई हुई थी। गरीब परिवारों के विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाए। इसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में यह निर्णय लिया है कि अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। ताकि वह अपनी पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से बेहतर कर सके और आगामी जून माह में 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों को भी टैबलेट वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी का भी अवलोकन करके विद्यार्थियों की सराहना की। आज वीरवार को बल्लभगढ़ सेक्टर-3 के मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 644 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए है। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ ब्लॉक में कुल 9026 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे और 370 पीजीटी अध्यापकों टैबलेट दिए जाएंगे ताकि वह बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकें।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। यहां 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। डिजिटल इंडिया के माध्यम से आधुनिक तकनीक से जुड़कर देश का युवा आगे बढ़ेगा तो निश्चित तौर पर भारत दुनिया की सबसे विकसित शक्ति बनकर उभरेगा।

बीजेपी नेता की टीपर चंद शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अनुकरणीय कार्य है। ताकि देश की भावी पीढ़ी आधुनिक तकनीक से ऑनलाइन पढ़ाई करके डिजिटल इंडिया के बेहतर क्रियान्वयन करने में मददगार साबित होगी। इस टैबलेट से स्कूली विद्यार्थियों को केवल यह जानकारी दी जाएगी कि कैसे ऑनलाइन पढ़ाई करनी है और किस प्रकार एक टैबलेट का बेहतर तरीके से प्रयोग किया जा सके।

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने देश में एक नई पहल कर टैबलेट विद्यार्थियों को देकर अनुकरणीय पहल की है। जो कि निश्चित तौर पर डिजिटल इंडिया के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई करने में कारगर साबित होगी। परिवर्तन प्रकृति का पहला नियम है। इसलिए पढ़ाई की परिवर्तन में डिजिटल इंडिया में यह टैब महत्वपूर्ण मददगार साबित होगा। यह टैब विद्यार्थियों को बताएगा कि किस प्रकार हमें स्कूलों में पढ़ाई करनी है और आगे विश्वविद्यालयों में कैसे पढ़ना है और कैसे तैयारी करनी है। इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी विद्यार्थियों को मिलेगी।

एसडीएम त्रिलोक चंद्र ने कहा कि नए युग की शुरुआत शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वीरवार को की है। डिजिटल इंडिया की नई कड़ी आज प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जुङी है। आधुनिक युग कंपटीशन का युग है। कंपटीशन के लिए बच्चे तैयार होंगे तो निश्चित तौर पर संपन्न भारत बनेगा। उन्होंने कहा पढ़ना और पढ़ाना आसान है। सीखना और सिखाना सबसे कठिन कार्य है। यह टैब बच्चों को सीखने और सिखाने में कारगर मददगार साबित होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डिजिटल युग में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में ई-अधिगम योजना वास्तविक डिजिटल शुरुआत आज शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में शुरू की गई है। इसके भविष्य में कारगर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

मंच संचालन सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार और अध्यापक देवेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर दलबीर सिंह, साहूपुरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल रेनू चौधरी, प्रिंसिपल रीना, सेक्टर- 3 मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल धर्मवीर यादव, पन्हेड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल रेनू शर्मा, मोहना सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल चित्रा यादव, पीआरओ जोगिंदर रावत, राजेश नागर अशोक शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक व प्रबुद्ध वर्ग के लोग और अभिभावक गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com