Faridabad NCR
साई धाम में पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त सचिव का आगमन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 मई। साई धाम में पर्यावरण, वन व मौसम परिवर्तन मंत्रालय के संयुक्त सचिव डा. सुजीत कुमार वाजपयी का आगमन हुआ। सर्वप्रथम उन्होंने साई बाबा के दर्षन कर आषीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद उन्होंने साई धाम में चल रहे विभिन्न कार्यो जैसे निःषुल्क षिक्षा हेल्थ केयर, सनेटरी नैपकी की उत्पादक यूनिट, वोकेषनल टेंनिंग सेन्टर, कपड़ा वितरण यूनिट आदि का निरीक्षण किया। षिरडी साई बाबा के स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से उनका स्वागत किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाल-विवाह के विरोध में एक नाटक प्रस्तुत किया। डा. वाजपयी ने कहा कि मुझे साई धाम के विषय में मेेरे एक मित्र से ज्ञात हुआ और फिर मैंने यहां आने का निणर्य किया। मुझे साई धाम में आकर आत्मिक षांति मिली है। साईधाम के संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता की प्रषांसा करते हुए उन्होंने कहा कि डा. गुप्ता और साई धाम द्वारा किये जाने कार्य अत्यंत उत्कृष्ट हैं। मैं समय-समय पर यहां आता रहूंगा और अपना सहयोग सदैव देता रहूंगा।