Faridabad NCR
परिवहन एवं खनन मंत्री पं मूलचन्द शर्मा ने रनहेड़ा खेड़ा में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 मई। हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने ऐतेहासिक गांव रनहेड़ा खेड़ा में करीब 1 करोड़ 50 लाख लागत से बनकर तैयार हुए सामुदायिक भवन का आज रविवार दोपहर बाद लोकार्पण किया। प्रदेश में परिवहन एवं खनन मंत्री पं मूलचन्द शर्मा ने लोकार्पण कर जनता को समर्पित करते हुए कहा कि अपना चुनावी वायदा पूरा किया।
इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र का यह ऐतेहासिक गांव है। यह गांव पूर्व की सरकारों में विकास को लेकर हमेशा पिछड़ा रहा। यहाँ पूर्व की सरकारों में नारियल तो तोड़े गए। लेकिन विकास के नाम पर काम में हमेशा जीरो रहा था। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने अपना चुनावी वायदा पूरा करते हुए कहा की वे बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो को लेकर कोई भेदभाव नही होने देंगे। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास की नीति से विधान सभा क्षेत्र में चारो तरफ विकास कार्य चले हुए है। उन्होंने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक भवन के साथ-साथ गांव के गंदे पानी की निकासी का समाधान करवाया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीने के पानी की यहाँ कोई कमी नही रहने दी जाएगी। जल्द ही 15 एमएलडी रेनीवेल का पानी भी बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को अगले 15 दिन में मिल जाएगा।परिवहन मंत्री शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी गांव रनहेड़ा में जो भी कार्य यहाँ के लोगो द्वारा बताया जाएगा उसे प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा टिपरचंद शर्मा,जगत भूरा, कयूम खान,मुन्ना खान,रहीश तौसीफ खान,खान,साजिद खान,हासिम खान आमिर,फकरुद्दीन सहित रनहेड़ा गांव और इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।