Connect with us

Faridabad NCR

डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय द्वारा मनाया गया विश्व रेड क्रॉस दिवस

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद को रेड क्रॉस इकाई द्वारा दिनांक 9 मई 2022 को सर हेनरी डुनेंट की जयंती के उपलक्ष्य में विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया गया। इस दिन लोग इस मानवतावादी संगठन और उसकी ओर से मानवता की सहायता के लिए अभूतपूर्व योगदान के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए याद करते हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विकास कुमार सचिव जिला रेड क्रॉस समिति फरीदाबाद रहे। विशिष्ट वक्ता डॉ एम पी सिंह ने रेड क्रॉस का इतिहास विषय को लेकर सरल भाषा मे चर्चा की।द्वितीय विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ अर्चना भाटिया रहीं। उन्होंने युवा और मानवीय मूल्य विषय को लेकर व्याख्यान दिया।  महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत ने सभी विद्यार्थियों को रेड क्रॉस समिति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मजदूर दिवस पर विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाली प्रिया तथा कीर्ति को पुरस्कार प्रदान किये गए। विद्यार्थियों द्वारा महिला सशक्तिकरण तथा बाल मजदूरी के विरोध मे नृत्य तथा संगीत की प्रस्तुतियां दी गयी। स्वच्छ भारत को लेकर विद्यार्थियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय छात्रा प्रकोष्ठ की परामर्शदात्री डॉ विजयवंती तथा छात्र इकाई के परामर्शक डॉ नीरज सिंह द्वारा किया गया। डॉ विजयवंती ने अपने वक्तव्य में कार्यक्रम की रूपरेखा रखी तथा रेड क्रॉस की वार्षिक गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।इस वर्ष के रेड क्रॉस के विषय Be Human Kind को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विजेंद्र सरोत सह सचिव रेड क्रॉस, विमल खंडेलवाल जिला ब्लड डोनेशन कोडिनेटर ,पुरुषोत्तम सैनी के साथ साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक रेखा सिंह,डॉ जितेंद्र ढुल,डॉ रुचि अरोड़ा,मैदाम शिवानी,अंजू गुप्ता,डॉ सुनीति आहूजा आदि उपस्तिथ रहे। इसके अतिरिक्त मुस्कान महिमा शिखा ज्योति प्रिया आदि स्वयंसेविकाओं ने भी इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com