Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 मई। डीसी जितेन्द्र यादव ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में तिगाव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सरकोमा कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता डिप्टी सीएमओ डॉ हरीश आर्य ने की।
डीसी जितेन्द्र यादव ने 106 स्वयंसेवक, आशा वर्कर्स, फार्मेसी विद्यार्थी, आरएसएस के वॉलिंटियर, आयुष्मान भारत के स्टाफ व गांव के मुखिया और समाजसेवियों और डॉक्टरों को सम्मानित किया।
डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि नर सेवा को भारतीय पुराणों में नारायण सेवा माना जाता है। जरूरतमंद लोगों की सेवा करके नागरिक समाज उत्थान के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाते हैं।
डायरेक्टर एससीसीएफ/सारकोमा कैंसर केयर फाउंडेशन पंकज बांगा ने बताया कि इसके अलावा 33 स्मृति चिन्ह/ मीमेन्टो भी बेहतर नर सेवा के कार्य करने वाले महानुभावों को प्रदान किए गए। गांव के सरपंच कृष्ण और समाजसेवी दयानंद नागर, चंदन मल नागर, बृजेश यादव व सभी डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया गया है ।
प्रियंका बांगा, डायरेक्टर, एससीसीएफ, ने सब का धन्यवाद किया और ग्राम के निवासियों के लिए 147 मुफ्त चश्मे प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ अजय गोयल, डॉक्टर अनमोल गोयल, डॉक्टर श्वेता भड़ाना उपस्थित रहे।