Connect with us

Faridabad NCR

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत महिला थाना बल्लबगढ़ प्रभारी नेहा राठी ने बच्चों को महिला विरुद्ध अपराध जैसे भ्रूण हत्या, दहेज उत्पीड़न,सेक्सुअल हैरेसमेंट और साइबर अपराध यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अमृत महोत्सव के अंतर्गत नशे के दुष्परिणाम, भ्रूण हत्या, दहेज उत्पीड़न, साइबर आदि अपराधों और यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने का कर्यक्रम डीसीपी बल्लबगढ़ कुशलपाल के दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना बल्लबगढ़ की प्रभारी नेहा राठी के नेतृत्व चलाया गया है। जिन्होनें आज थारू राम आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों महिला विरुद्ध अपराध जैसे भ्रूण हत्या, दहेज उत्पीड़न,सेक्सुअल हैरेसमेंट और साइबर अपराध यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चीफ वार्डन सिविल डिफेंस विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने थारूराम आर्य कन्या उच्चतम माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती किरण चुग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई और महिला थाना प्रभारी नेहा राठी की टीम ने थारू राम आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों को महिला व बालिकाओं के विरुद्ध अपराध, नशे के दुष्परिणाम, भ्रूण हत्या, दहेज उत्पीड़न,सेक्सुअल हैरेसमेंट और साइबर अपराध से अवगत कराते हुए जागरूक किया।

स्कूल प्रिंसिपल किरण चौधरी ने, इंस्पेक्टर नेहा राठी और उनकी टीम का स्वागत किया तथा स्कूल के छात्रों को जागरूक करने के लिए आमंत्रित किया। थाना प्रभारी ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाओं के विरुद्ध घटित हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए उनका महिलाओं के अधिकार संबंधित कानून के बारे में जानकारी रखना अति आवश्यक है। महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाए गए हैं और यदि कोई भी व्यक्ति महिलाओं पर अत्याचार करता है तो उसके विरुद्ध कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जा सकती है परंतु इसके लिए आवश्यक है कि समय रहते सूचना पुलिस को दी जाए। छोटी उम्र की किशोरियां अपराधों का ज्यादा शिकार होती हैं इसलिए उनका ध्यान रखना अति आवश्यक है। कानून के तहत बालक बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों के लिए जूविनाइल जस्टिस और पोक्सो एक्ट का प्रावधान किया गया है जिसमें अपराधियों को ज्यादा कड़ी सजा निहित है। महिला विरुद्ध अपराधों में की जाने वाली कार्रवाई में तेजी लाने के लिए महिला पुलिस थानों का गठन किया गया है तथा इसके साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए डायल 112 प्रोजेक्ट भी शुरू किया गया है। पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों के हितों की रक्षा के लिए स्पेशल हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। महिला विरुद्ध अपराध के लिए 1091 और बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि वह किसी भी प्रकार का अपराध घटित हुए होते हुए दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते अपराधी को सजा दिलाकर पीड़ित को न्याय दिलवाया जा सके।

स्कूल में पढ़ रहे छात्र को जागरूक करते हुए इंस्पेक्टर नेहा राठी ने बताया कि आजकल जिस प्रकार के मुकदमा दर्ज किए जाते हैं उनमें निर्दोष होने के बावजूद लड़कों के पास निर्दोष होने का कोई पर्याप्त सबूत नहीं होता और सबूत के अभाव में उन्हें बहुत अधिक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और ज्यादातर मुकदमों में उन्हें जेल भेज दिया जाता है। साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए महिला पुलिस टीम ने बताया कि इस युवावस्था में छात्र लड़के लड़कियों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं जोकि आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कानूनन जुर्म है और इसमें कड़ी सजा का प्रावधान है। इसलिए छात्र किसी भी प्रकार का गलत कार्य करने से बचें और अपने साथियों को भी महिला विरुद्ध अपराध के बारे में जागरूक करके उन्हें दंड का भागीदार न बनने के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने बताया कि रोड सेफ्टी क्विज में छठी से आठवीं ग्रुप की टीम से अनन्या, साक्षी और हर्षिता प्रथम ग्रीन टीम से सानवी, निकिता खुशी द्वितीय तथा रेड टीम से कनिष्का, जिया, निशिता तृतीय रही नौवीं से 12वीं ग्रुप में रेड टीम से वंशिका, अपर्णा ,सुमेधा प्रथम यलो टीम से दीक्षा, मनीषा, गीतांजलि द्वितीय ग्रीन टीम से ईसा, शिप्रा ,कोमल तृतीय रहे इस अवसर पर सड़क सुरक्षा को लेकर गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कीर्ति, स्नेहा, श्रेया, कोमल, शिवानी ,लक्ष्मी ,ममता, प्राची, कोमल, प्रियांशी की टीम का गाना प्रथम रहा डांस प्रतियोगिता में दिव्यांशी, दिशा, गीतिका, विशाखा, नम्रता, सानवी, ईसा, वंश, कनिका, कीर्ति ,खुशी प्रथम रहे पोस्टर मेकिंग में मेघा खटाना प्रथम मेघा नागर द्वितीय खुशी मिश्रा तृतीय रहे नाटक प्रतियोगिता में डिंपी, दीपिका, खुशी धनकर, मुस्कान, अंजलि, कमलप्रीत, वंशिका, नैंसी, कीर्ति, ईशा डागर, श्रेया, कनिष्का, हिमांशी ठाकुर, सुहानी, खुशी प्रथम रहे इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा की हमें स्वयं से नियमों की पालना करनी चाहिए तभी अन्य लोगों में परिवर्तन आ सकता है यदि हम सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की अवहेलना करते हैं और नशे की हालत में वाहन चलाते हैं अंडर एज मैं वाहन चलाते हैं लेन ड्राइविंग नहीं करते हैं सवारी वाहन को भार वाहक वाहन बनाकर चलाते हैं गति सीमा से अधिक गति में वाहन चलाते हैं तो दुर्घटना स्वाभाविक है दुर्घटनाओं से बचने के लिए उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन सभी विद्यालय महाविद्यालय में कराया जा रहा है ताकि अधिकतम विद्यार्थी भाग ले सकें ताकि अधिकतम घरों तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंच सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके इस अवसर पर नेहा राठी ने भी दुर्गा शक्ति एप और 112 नंबर की जानकारी दी तथा किसी भी समस्या समाधान के लिए अपना सरकारी नंबर सार्वजनिक किया उक्त कार्यक्रम में लगभग 480 बालिकाओं ने भाग लिया

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com