Connect with us

Faridabad NCR

डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज में शेयर बाजार का तकनीकी विश्लेषण विषय पर व्याख्यान का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज में कार्यवाहक प्राधानाचार्या डॉ.सविता भगत के मार्गदर्शन में चल रही एलुमनस द्वारा व्याख्यान श्रृंख्ला को आगे बढ़ाते हुए पी.जी. कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रुचि अरोड़ा के निर्देशन में लेक्चर-6 का आयोजन किया गया जिसकी कनवीनर डॉ.इमराना खान एवं श्रीमती रजनी टुटेजा थी। मुख्य वक्ता के रुप में एम.कॉम एलुमनस श्री अंशुल सुदर्शन को आंमत्रित किया गया था जो वर्तमान समय में ए.थ्री डी कैपिटल कंपनी में वैल्थ मैनेजमेंट एसोसिएट के पद पर कार्यरत है। व्याख्यान का मुख्य विषय था ’’तकनीकी विश्लेषण के आधार पर स्टॉक्स का चुनाव किस प्रकार किया जाना चाहिए।’’

श्रीमान अंशुल ने स्टॉक्स के विश्लेषण के लिए उपयोग में आने वाली आधारभूत सांकेतिक रणनीतियों तथा पेर्टनो पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार इन तकनीकों का प्रयोग करके शेयर बाजार की भविष्य की कीमतों के परिवर्तनों का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है तथा ये सूचनाये निवेशको का प्रदान कर उनकी निवेशित पूॅंजी को बढाया जा सकता है उन्होंने विभिन्न लाभकारी पेटर्नो जैसे कैंडिलस्टिक पेटर्न के विषय में महत्वपूर्ण ज्ञान से छात्रों को अवगत कराया तथा समकालीन ऑनलाइन व्यापर की एंट्री तथा एक्जिट गतिविधियों से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान से छात्रों को लाभन्वित किया। बी.कॉम विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना भाटिया ने भी शेयर मार्किट से संबंधित व्यावहारिक तथ्य छात्रों के साथ सांझा किये तथा छात्रों के एवं श्री अंशुल के सुखद भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com