Faridabad NCR
हरियाणा में इस बार बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : धर्मबीर भड़ाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 मई। शनिवार को जिला कार्यालय पर पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में वार्ड नंबर 2 से एडवोकेट सिकंदर शर्मा एवं मनीष शर्मा की अध्यक्षता में भरत, गिर्राज, ब्रहम सिंह, गोपी, बलवीर, दुर्गेश, रमेश, योगेश एवं दर्जन साथियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर सभी साथियों को जिला महासचिव भीम यादव, साउथ जोन महिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता, साउथ जोन सचिव बृजेश नागर एवं रमा तिवारी ने सभी लोगों को टोपी एवं पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली मॉडल से दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता प्रभावित हैं और हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाली सरकार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की होगी। जिस प्रकार से बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली में दी जा रही हैं, उसी तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। जिस प्रकार हरियाणा के प्रभारी डा. सुशील गुप्ता पार्टी के विस्तार एवं संगठन की मजबूती के लिए कड़े प्रयास कर रहे हैं, वह जरूर रंग लाएंगे। उन्होने कहा की आगामी नगर निगम चुनावों में पार्टी पूरी तैयारी से चुनाव लडेंगी और पार्टी कार्यकर्ताओं में इसको लेकर उत्साह एवं जोश है। भाजपा की दमनकारी नीतियों, बढती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के चलते आज प्रदेश की जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम करने को मजबूर है। वहीं, कांग्रेस पार्टी भी आपसी फूट से उभर नहीं पा रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही है। उन्होने कहा की पार्टी में लगातार लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व एवं डॉ. सुशील गुप्ता के मार्गदर्शन में लोग अधिक से अधिक आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। क्योंकि, अब यह साफ हो चुका है कि आने वाले निकाय एवं पंचायत चुनावों में पार्टी उभरकर आएगी और 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में सत्ता हासिल करेगी।