Faridabad NCR
भागवत कथा में श्रीकृष्ण के भजनों पर खूब नाचे भक्त
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सनातन धर्म मंदिर एन.एच 3 में विश्व शांति हेतु आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के दौरान कथा व्यास पं. शुकदेव जी महाराज ने सुदामा चरित्र का व्याख्यान किया। इस मौके पर फ्रैड्स सोशल वर्करज एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलशन सहगल महासचिव मुकेश मल्होत्रा और स्व.श्री चन्द्र प्रकाश मेहरा ट्रस्ट के संस्थापक राकेश मेहरा ने व्यास गददी पर विराजमान कथा वाचक पं. शुकदेव महाराज से आर्शीवाद लिया और कथा का श्रवण किया। पं. शुकदेव जी महाराज ने बताया कि मनुष्य के धैर्य की पहचान गरीबी से होती है। सुदामा जी महाराज ने अपने बुरे समय में भी भगवान का भजन करना नहीं छोड़ा। उन्होनें कहा कि मनुष्य का परम धन गोबिन्द नाम है जो हर समय उसके काम आता है। श्री रवीन्द्र आचार्य जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण अपने बचपन के मित्र की दशा देखकर दंग रह गए। गोबिन्द ने अपने नेत्रों के जल से सुदामा जी के चरणों को धोकर पूरे समाज को सुखद संदेश दिया कि मनुष्य धन से बड़ा नहीं अपितु अच्छे विचारों से बड़ा होता है।
इस मौके पर स्व.श्री चन्द्र प्रकाश मेहरा ट्रस्ट के संस्थापक राकेश मेहरा ने कथा वाचक पं. शुकदेव जी महाराज, कार्यक्रम के आयोजक पं. सुरेन्द्र शर्मा, निझावन जी, महिपाल भाटी सहित सभी श्रोतागणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से लोगों में भक्तिभाव की भावना पैदा होती है और समाज में वैर भावना खत्म होती है।