Connect with us

Faridabad NCR

पंचायत वाटिका चंदावली में पाँच गाँवों के प्रमुख लोगों की पंचायत हुई

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मंगलवार को पंचायत वाटिका चंदावली में पाँच गाँवों के प्रमुख लोगों की पंचायत हुई। जिसमें गाँव मच्छ्गर, चंदावली, दयालपुर, मुजेडी व अटाली के लोगों ने हिस्सा लिया। पूर्व विधायक श्री आनन्द शर्मा जी के सुपुत्र हेमन्त शर्मा जी ने पंचायत में आज की पंचायत के प्रमुख मुद्दे को सभी के समक्ष रखा व लोगों को बताया कि कैसे एन॰एच॰ए॰आई॰विभाग ने जानकारी के अभाव व जल्दबाज़ी में बहुत बड़ी गलती की हैं और उन्होंने सबसे व्यस्त रहने वाले मोहना रोड के चंदावली पुल पर बनाये जाने वाले एलिवेटेड सेक्शन के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया हैं। हेमन्त शर्मा जी ने सभी को अवगत कराया की वह इस मुद्दे को लेकर तिग़ाव के विधायक श्री राजेश नागर जी से मिले हैं और उनके साथ वह माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी से भी मिले हैं। मुख्यमंत्री जी ने इस विषय को अपने एन॰एच॰ए॰आई॰ से सम्बन्धित लंबित प्रमुख विषयों में डालने की बात कही और माना हैं की यह रोड इस तरह ब्लॉक नहीं होना चाहिये। मुख्यमंत्री जी से मिलने के बाद तिग़ाव के विधायक श्री राजेश नागर जी व हेमन्त शर्मा जी माननीय कैबिनेट मिनिस्टर श्री नितिन गड़करी जी से भी मिले और उन्होंने उनका यह एलिवेटेड सेक्शन वाला मुद्दा बहुत ही उदार मन से सुनकर उस पर अपने कर्मचारियों को कार्यवाही करने के लिए बोला है।और एक ऑफ़िस आर्डर भी जारी किया हैं। जिसमें एन॰एच॰ए॰आई॰ के कार्यालय को फिर से इस क्षेत्र का निरक्षण करके रिपोर्ट देने को कहाँ हैं। हेमन्त शर्मा जी ने सभी से अनुरोध किया कि संगठित होकर इस विषय पर चर्चा करे और आवश्यकता अनुसार कार्यवाही करे। पंचायत में सर्वसम्मति से ये फ़ैसला लिया गया हैं की सभी इस बात से सहमत हैं की चंदावली बाईपास पुल पर एलिवेटेड सेक्शन का बनाया जाना बहुत ज़रूरी हैं सभी गाँव के लोग एन॰एच॰ए॰आई॰ के प्रोजेक्ट निदेशक से मिलकर इस एलिवेटेड सेक्शन को बनवाने की माँग करेंगे। और ज़रूरत हुई तो दुबारा से मुख्यमन्त्री जी व माननीय कैबिनेट मिनिस्टर नितिन गड़करी जी मिलेंगे।पंचायत में यह भी सहमति बनी की किसी भी क़ीमत पर मोहना रोड को ब्लॉक नहीं होने दिया जाएगा और एलिवेटेड सेक्शन के निरस्तीकरन की जानकारी को सभी मोहना रोड पर पड़ने वाले गाँव के लोगों के घर घर तक पहुँचाया जाएगा।ज़रूरत पड़ने पर इस मुद्दे को जन आन्दोलन बनाया जाएगा। पंचायत में सेवानिवृत्त डी॰एस॰पी॰ श्री चंदर भान यादव, पूर्व सरपंच श्रीमती रचना शर्मा, मास्टर रिषिपाल, मास्टर महावीर जी, श्री ओ॰पी॰ धनकर, श्री मोहन डागर, श्री जसवन्त पवार , श्री सुरेश चौधरी, मदन सैनी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com