Faridabad NCR
सांसद खेल महोत्सव में हुए खिलाड़ियों के रौचक मुकाबले: जितेन्द्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 मई। डीसी जितेन्द्र यादव ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के पहले दिन खिलाड़ियों के बीच रौचक मुकाबले देखने को मिले।
खेल विभाग के उप निदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वालीवाल खेल में बॉयज में राइजिंग स्टार वार्सिज यंग स्टार में यंग स्टार ने 25-17 और 25-04 से मुकाबला जीता। आर्चरी कल्ब और अटल युथ कल्ब के बीच हुए मैच में अटल युथ कल्ब ने 17-25, 25-23, 23-25 से जीता।
वाईएमसीए होडल वर्सिज तक्षिला में हुए मैच में तक्षिला ने 23-25, 23-25 से जीता। एमएचसी फरीदाबाद बी वर्सिज सेंट थॉमस के बीच हुए मुकाबले में एमएचसी ने 25-08, 25-19 से जीता। बंचारी वर्सिस त्यागी होडल के मुकाबले में बंचारी की टीम ने 25-10, 25-15 से जीता।
खो- खो खेल लड़कियों में एमबीएल स्कूल ने होली होली चाइल्ड को 2-1 से हराया। ग्रीन फील्ड स्कूल ने सेंट एटोनी स्कूल क 10-2 से हराया। ली स्पोर्ट्स कल्ब ने डीएवी स्कूल पुलिस लाइन को 2-0 से हराया। जुन्हैड़ा स्कूल ने सेंट पीटर स्कूल को 4-0 से हराया।
फूटबाल में फूटबाल में मानव रचना व कालु कल्ब के बीच हुए मुकाबले में कालु कल्ब की टीम 30 के मुकाबले 40 स्कोर से जीती।
इसी क्रम में आठ टीमें क्वाटर फाइनल में आई है। इनमें मानव रचना, पलवल कल्ब, एन एसबीए जूनियर कल्ब,एनएसबीए सीनियर कल्ब, डीपीएस कल्ब, डीएलए कल्ब, कागर कल्ब और दिल्ली कल्ब शामिल है।
फूटबाल लड़कियों में केएल मेहता दक्षिणी कल्ब, क्यूबे कल्ब की टीमों ने जीत दर्ज की है।
आपकों बता दें आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 20 से 22 मई तक आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव में खेल परिसर में बास्केटबॉल, सैक्टर-12 खेल परिसर में ही हॉकी, मानव रचना स्कूल सैक्टर-14 में बैडमिंटन, नाहर सिंह स्टेडियम,एयर फोर्स, मार्डन स्कूल सैक्टर-17 में फुटबॉल, सैक्टर-12 खेल परिसर में एथलेटिक, सैक्टर-12 खेल परिसर में रस्साकशी,
सर्कल कबड्डी, केएल मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल सैक्टर-7 में बैडमिंटन पैरा, ग्रीन फिल्ड पब्लिक स्कूल सूनपैड में खो-खो, गांव भूपानी सतयुग दर्शन पब्लिक स्कूल में वॉलीबॉल के खेल आयोजित किए जा रहे हैं।