Faridabad NCR
पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने लापता हुए मानसिक रूप से कमजोर 30 वर्षीय युवक को तलाश करके सकुशल किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 11 प्रभारी प्रदीप मोर की टीम ने 30 वर्षीय गुमशुदा युवक को सकुशल तलाश करके उसके परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक पुलिस 12 मई को पुलिस थाना सेक्टर 8 में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें मिलहार्ड कॉलोनी के रहने वाले युवक के परिजनों ने बताया कि उनका लड़का 10 मई से लापता है। उन्होंने उसे ढूंढने की हर संभव कोशिश की, दोस्तों रिश्तेदारों में भी पता किया परंतु उन्हें लड़के के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई। युवक के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है और करीब 1 साल पहले भी ऐसे ही लापता हो गया था तब भी पुलिस ने ही उसे तलाश करके वापिस परिजनों तक पहुंचाया था। युवक के पिता इस दुनिया में नहीं है और युवक की मां उसे लापता पाकर बहुत परेशान थी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाने में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके युवक की तलाश शुरू की गई। चौकी प्रभारी प्रदीप मोर ने युवक की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित करके आसपास के एरिया में रवाना कर दी। पुलिस टीम ने आसपास के होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला इत्यादि स्थानों पर युवक के बारे में पूछताछ की और काफी पूछताछ करने के पश्चात आज सुबह पता चला कि युवक मिलन वाटिका के सामने घूमता घूम रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंची और आसपास के एरिया में उसकी तलाश करके युवक को ढूंढ निकाला। युवक को सकुशल करके उसके परिजनों के पास पहुंचाया गया जिसके पश्चात उसके परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम के साथ साथ पूरी फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।