Connect with us

Faridabad NCR

डालसा द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम व अन्य गतिविधियों पर किया कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित: सीजेएम कुनाल गर्ग

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 मई। जिला सत्र एवं न्यायधीश कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन वाईएस राठौड़ के दिशा-निर्देश पर सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश कुनाल गर्ग के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।

सीजेएम कुनाल गर्ग ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सरकार की हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में विभिन्न विभाग की गतिविधियां और सूक्ष्म योजना और एचएलएसए तथा डीएलएसए की योजनाओं के अलावा बच्चों से संबंधित कानून बाल विवाह, बाल श्रम के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई।

सीजेएम कुनाल गर्ग ने आगे बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंद और पीड़ित मुआवजा योजना व माता-पिता, वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण, मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्यों पर आधारित जिला के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को जानकारी दी गई।

यह कानूनी जागरूकता गतिविधियां न्यायिक परिसर सेक्टर- 12, सेक्टर-10 और गांव फतेहपुर बिल्लौच, गांव फज्जूपुर में आयोजित की गई हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से 315 लोग लाभान्वित हुए। जहां पर पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता, उमा चौहान, गगन कुमार और मोनिका, सोनम, रजनी देवीसक्षम युवा शामिल रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com