Faridabad NCR
रेडियो महारानी की कार्यप्रणाली से जनसंचार एवं पत्रकारिता के छात्र हुए रूबरू
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय के जनसंचार एवम् पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने रेडियो महारानी (एन.एच -5, फरीदाबाद) का भ्रमण व अवलोकन किया। इस भ्रमण का उद्देश्य पत्रकारिता विभाग के छात्रों को हरियाणा के पहले डिजिटल रेडियो स्टेशन की कार्यप्रणाली व तकनीकी से रुबरू कराना था। विभागाध्यक्ष रचना कसाना छात्रों को भ्रमण पर ले गई। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को रेडियो कैसे दर्शकों से अपनी आवाज़ और अपने कॉन्टेंट राइटिंग से एक रिश्ता बनाता है ये समझाना था। रेडियो महारानी की हैड सपना सुरी ने छात्रों की अगवानी की। वे छात्रों को रेडियो प्रसारण रूम में लेकर गए। उन्होंने छात्रों को एक इन्टरनेट रेडियो क्या होता है और किस तरह से काम करता है के बारे में बताया। उन्होंने रिकॉर्डिड एवम् लाइव प्रोग्राम के कॉन्सेप्ट को बारीकी से बताया। आर जे तुषार ने बताया टॉप ऑफ द आर,जिंगल्स और लिंक्स के बारे में। आर जे आनन्द ,आर जे मोनिक, आर जे गीत आर जे गौरव ने बढ़े सरल शब्दों में समझाया कि अच्छा आर जे बनने के लिए छात्रों को क्या करना चाहिए। इसके बाद सभी छात्रों को रेडियो रूम में ले जाया गया जहां रेडियो महारानी के सभी रेडियो जॉकी पहले से ही मौजूद थे। प्रत्येक रेडियो जॉकी ने अपने अपने अंदाज़ में अपने रेडियो प्रोग्राम के बारे में बताया। इसी बीच सभी रेडियो जॉकी को मस्ती सूझी और उन्होंने डी. ए.वी के छात्रों के साथ मस्ती करते हुए कुछ यादगार तस्वीरें लीं। अंत में रचना कसाना को रेडियो महारानी की तरफ से टोकन ऑफ लव के तौर पर एक पौधा उपहार में दिया गया।रचना कसाना इस तरह की गतिविधियों का आयोजन समय समय पर करती रहती है और ये भ्रमण भी उन्हीं कि देखरेख में आयोजित हुआ था।