Faridabad NCR
गोपाल शर्मा ने किया सरकारी स्कूल में ऑटोमोबाइल टूलकिट का वितरण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 मई। आज फरीदाबाद के धौज गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (1112) में बच्चों को ऑटोमोबाइल टूलकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल सीमा बत्रा और हेडमास्टर अमित जैन की निगरानी में ऑटोमोबाइल वोकेशनल विषय के अध्यापक हरीश के प्रबंधन में विद्यालय के कक्षा दसवीं और बारहवीं के ऑटोमोबाइल विषय पर उनका ज्ञानवर्धन किया और विद्यार्थियों को ऑटोमोबाइल टूल किट का वितरण किया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और माँ -बाप की उम्मींदे जुडी होती हैं। देश का युवा स्किल हो इसलिए प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को कौशल की शिक्षा देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। गोपाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा नीति में बदलाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है की स्किल होकर देश का युवा काम देने वाला बने, काम मांगने वाला नहीं। गोपाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास योजना से हर युवा आत्म निर्भर और स्वावलंबी बनेगा। उन्होंने युवाओं की व्यवसायिक शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा पर भी जोर देने के लिए कहा। जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा गांव धौज में बेटियों के द्वारा शिक्षा में बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात से बहुत प्रफुल्लित नजर आये।
विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा बत्रा ने कहा कि ऑटोमोबाइल टूलकिट वितरण से युवाओं का कौशल निर्माण होगा जिससे युवा आत्मनिर्भर बनेगा और देश के विकास में सहायक होगा। उन्होंने फरीदाबाद जिला बीजेपी अध्यक्ष गोपाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा बत्रा प्राध्यापक गण श्रीमती अलका, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती सीमा यादव एच के शर्मा, थान सिंह, सुभाष खटाना, विनोद यादव जी मंजन स्वामी और श्री आबिद खान (प्राध्यापक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) व अन्य अध्यापक गण, छात्र और उनके पेरेंट्स उपस्थित रहे।