Faridabad NCR
सेल्समैन ने ठेके से 43 पेटी शराब तथा बियर चोरी कर रची मनगढ़ंत कहानी, क्राइम ब्रांच 56 ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान द्वारा चोरी के मामलों में आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हितेंद्र है जो फरीदाबाद के गांव कबूलपुर का रहने वाला है। आरोपी पिछले 2 साल से कबूलपुर में ही स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी कर रहा था। आरोपी ने खुद ही शराब के ठेके से 26 पेटी देसी शराब तथा 17 पेटी बियर चोरी कर ली। ठेका मालिक बलजीत ने पुलिस थाना सेक्टर 58 में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका कबूलपुर में एक शराब का ठेका है जहां पर हितेंद्र सेल्समैन का काम करता है। हितेंद्र ने फोन करके ठेका मालिक को बताया कि 24/25 मई की रात करीब वह 11:00 बजे खाने पीने के लिए अपने घर गया था और जब वह करीब 1:30 बजे को वापस आया तो उसने देखा कि ठेके के अंदर एक व्यक्ति घुसा हुआ था जो ठेके के पीछे की दीवार तोड़ कर आया था और उसके साथ दो अन्य व्यक्ति आए जिन्होंने हरिंद्र को पकड़ लिया और ठेके से 43 पेटी लेकर चले गए जिसमें देसी शराब की 26 तथा बियर की 17 पेटी शामिल है। इसके साथ ही उसने बताया कि वह गल्ले में रखे ₹10500 भी लूटकर ले गए। ठेका मालिक की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि सेल्समैन ने खुद ही शराब चोरी की थी और ठेका मालिक को मनगढ़ंत कहानी बनाकर इल्जाम अज्ञात आरोपियों पर लगा दिया। परंतु पुलिस पूछताछ के दौरान उसकी सच्चाई सामने आ गई और उसने अपने द्वारा चोरी की गई शराब के बारे में पुलिस को जानकारी दी। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी के घर से सारी शराब तथा 9200 रुपए बरामद कर लिए। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।