Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस के 3 इंस्पेक्टर और 1 सिपाही हुये सेवानिवृत्त
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 मई 2022 को पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में फरीदाबाद पुलिस के निरीक्षक मन मोहन सिंह, निरीक्षक देशराज, निरीक्षक जय सिंह तथा कांस्टेबल एक्स सर्विसमैन रामनिवास की सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिनको एसीपी मुख्यालय विष्णु प्रसाद द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई।
सभी सेवानिवृत्त जवानों को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न अच्छे कार्य के लिए समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा ढेरों प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
इस मौका पर एसीपी मुख्यालय ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है पुलिस विभाग में रहते हुए अफसरों के अधीन कार्य करना पड़ता है जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है और समाज में फैली बुराइयों के विरूध आमजन को जागरूक कर सकता है। पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी रिटायर नहीं होता जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती है
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज फरीदाबाद पुलिस के सेवानिवृत्ति पाने वाले निरीक्षक मनमोहन, देशराज, जय सिंह एवं सिपाही रामनिवास की सेवानिवृत्ति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई। सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की समारोह में आने पर हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया।
निरीक्षक मनमोहन को अपने 34 साल 2 महिने की लम्बी सेवा पुलिस विभाग में सेवानिवृत्त है। वही निरीक्षक जयसिंह पुलिस विभाग में 36 वर्ष 10 माह की लम्बी सेवा के उपरान्त पुलिस विभाग में सेवानिवृत्त है। निरीक्षक देशराज ने पुलिस विभाग में 36 वर्ष 10 महिने की लम्बी सेवा के उपरान्त पुलिस विभाग में सेवानिवृत्त के साथ सिपाही रामनिवास एक्स सर्विसमैन ने पुलिस विभाग में 9 साल 9 महीने की लंबी सेवा के उपरांत पुलिस विभाग में सेवानिवृत्ति है।
सभी सेवानिवृत्ति पाने वाले सदस्यों को फूल माला, स्मृति चिन्ह और भेंट स्वरूप उपहार देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। इस विदाई आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त हुए जवान के परिवार जन, पुलिस आयुक्त कार्यालय से हेड क्लर्क, जिला भलाई उप निरीक्षक महेश शर्मा अकाउंटेंट नरेंद्र शर्मा और सेना क्लर्क मेनपाल के अलावा सभी शाखा प्रभारी एवं संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।