Connect with us

Faridabad NCR

महक जैन अपने कार्याे से फरीदाबाद जिले का नाम करेंगी गौरवान्वित : नरेंद्र गुप्ता

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 जून। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में फरीदाबाद के सेक्टर-16 में रहने वाली महक जैन ने देशभर में 17वीं रैंक हासिल करके जिले का नाम गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बुधवार को सेक्टर-16 स्थित निवाास पर पहुंचकर महक जैन को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और कामना की कि जिस प्रकार उन्होंने अपने नाम के अनुरूप अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार अपने कार्याे से वह फरीदाबाद जिले का नाम भी गौरवान्वित करेंगी। उन्होने कहा की महक जैन नियमित रूप से 8-10 घंटे की पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल करने में सफल रही हैं। श्री गुप्ता ने कहा की महक जैन एक उदाहरण है, उन छात्र-छात्राओं के लिए जो मुश्किलों में कमजोर हो जाती है, इस बेटी ने असफलता से हार नहीं मानी बल्कि निरंतर प्रयास किया और तीसरी बार में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करके इतिहास रचा। भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी ने कहा कि हमें महक पर गर्व हैं और हरियाणा के विद्यार्थियों ने दिखा दिया कि वे पढ़ाई लिखाई में भी नंबर वन हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महक जैन के पिता प्रदीप जैन एक प्राइवेट कंपनी में सिविल-इंजीनियर है, जबकि मां नीलिमा जैन गृहिणी है। बड़ी बहन वाणी जैन सीए फाइनल में है। महक जैन बचपन से ही होनहार रही है। उसने जामिया मिलिया दिल्ली से मास्टर डिग्री, हंसराज कॉलेज से बीकॉम, एमवीएम स्कूल फरीदाबाद से 12वीं की। महक जैन ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा 17वीं रैंक हासिल कर पास की।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com