Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के दो विद्यार्थियों को एनपीटीआई ने दिया रोजगार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 जून। नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई), फरीदाबाद ने जे. सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के मीडिया विभाग के दो विद्यार्थियों को मीडिया एग्जीक्यूटिव के रूप में चयनित किया है। अंकुर त्रिपाठी और आस्था दत्ता दोनों छात्र संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के तहत बीए (पत्रकारिता और जन संचार) के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं। छात्रों का चयन विश्वविद्यालय के रोजगार एवं प्रशिक्षण कार्यालय द्वारा एनपीटीआई, फरीदाबाद के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया के विभिन्न दौर के आधार पर किया गया है।
कुलपति प्रो. एसके तोमर और कुलसचिव डॉ. एसके गर्ग ने छात्रों के चयन पर बधाई दी। फैकल्टी ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज के डीन प्रो. अतुल मिश्रा और विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह मलिक ने भी दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।