Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 02 जून। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि गर्मी की छुट्टियो में स्कूली विद्यार्थी आसानी से पढ़ाई करें। इसके लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन भी जारी की है। होम्वर्क में रोमांचक गतिविधियां, गेम/ Games और प्यूलिज/ Puzzles का समावेश
होमवर्क में पूर्व अपेक्षित व अपेक्षित दक्षताओं में सम्बंध होना चाहिए। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रोजेक्ट उड़ान, नितशा ट्रेनिंग/ NISHTHA TRAINING, दीक्षा एप Diksha app,नूपीन हरियाणा इम्पलीमैटेशन/ NIPUN HARYANA implementation के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट उड़ान के लिए कक्षा चौथी से आठवीं के लिए स्कूल में प्रतिदिन पहले दो घंटे की उपचारात्मक कक्षा लेना जरूरी है। Teacher Manual & Student Workbook दीक्षा लिंक/pdf from SCERT website द्वारा सांझा किया गया है।
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने इन लिंक्स को सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ सांझा करने के उन्हें निर्देश दिए। उड़ान के लिए सभी अध्यापकों द्वारा दीक्षा ऐप का प्रयोग
उपरोक्त सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य करने के लिए सभी को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बेहतरीन कार्य करने के लिए सभी को प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
कैसे सुनिश्चित करें कि Summer गर्मी की छुट्टियो में छात्र पढ़ाई से जुड़े रहें
जिला शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी ने बताया कि होमवर्क शीटस में कक्षा की पाठ्यपुस्तकों व उङान मैनुअल और कार्यपुस्तिका – दोनों में से प्रश्न शामिल करें।
उन्होंने आगे बताया कि विभाग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार वाटशैप क्लास ग्रुरूप पर छात्रों के साथ प्रश्न सांझा करें।
छात्रों को होमवर्क पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करें।फोन काल और मेसेज के माध्यम से छात्रों से जुड़े रहें।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छुट्टियों के बाद, प्रत्येक विद्यार्थी के होम वर्क की जाँच करें व दिए गए प्रश्नों पर कक्षा में छात्रों के साथ खुल कर चर्चा करें। उपर्युक्त कार्य करने के लिए मॉनिटर द्वारा शिक्षकों और अभिभावकों को सहयोग दिया जाए ।
उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे होम्वर्क में खुले छोर (Open-ended) वाले प्रश्न सुनिश्चित करें। होम्वर्क में रोमांचक गतिविधियां, गेम/ Games और प्यूलिज/ Puzzles का समावेश होमवर्क में पूर्व अपेक्षित व अपेक्षित दक्षताओं में सम्बंध होना चाहिए।