Connect with us

Faridabad NCR

महाराणा प्रताप व नाहर सिंह को याद कर शुरू हुआ 75 दिवसीय इवेंट

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शहर की संस्था संभार्य फाउंडेशन 75 दिन का मेगा इवेंट आयोजित कर रही है। सर्वोदय फाउंडेशन व नगर निगम फरीदाबाद से साथ मिलकर आयोजित किए जा रहे इस इवेंट की शुरूआत गुरुवार शाम को देशभक्ति पर आधारित म्यूजिक इवेंट के साथ हुई। इस दौरान प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। वहीं, पहलवान योगेश्वर दत्त व बीजेपी नेता सोनाली फोगाट विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र को पुष्प अर्पित किए गए। कलाकारों ने बल्लभगढ़ के शहीद राजा नाहर पर आधारित गीत के साथ इवेंट की शुरूआत की।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा ने 75 दिन तक शहर में अलग – अलग जगहों पर जाकर जनजागरूकता लाने व सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत करने वाले ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मेगा इवेंट 15 अगस्त तक चलेगा। इसके तहत हर शनिवार व रविवार को सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में बड़ा इवेंट आयोजित होगा। बाकी दिन अलग – अलग मार्केट, पार्क व स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजन के दौरान सोमिनार व कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम की शुरूआत मे दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि महाराणा प्रताप ने उस समय मुगल साम्राज्य के खिलाफ बहादुरी से लम्बी लड़ाई लड़ी जब दूसरों ने तत्कालीन शासन के वर्चस्व को स्वीकार कर लिया था। बल्लभगढ़ भी शहीदों की धरती है और आजादी के पहले संग्राम ने यहां के राजा व लोगों ने अहम भूमिका निभाई दी। उन्होंने कहा कि जो इंसान अपने देश के बारे में भी सोचता है, वही देश का सच्चा नागरिक होता है। यह बहुत की खुशी की बात है कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित हो रहे मेगा इवेंट फरीदाबाद में हो रहा है और इसकी शुरूआत बल्लभगढ़ की धरती से हुई है। आयोजन के दौरान लोग गायक जगवीर राठी ने देशभक्ति गीतों से समां बाधने का काम किया। उनके गीत ‘भरात में स गजब हौंसला पर्वत से टकारने का’ ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके साथ सौरभ वर्मा, राजकुमार धनकड़, कर्ण सैनी ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान सर्वोदय फाउंडेशन की तरफ से अंशु गुप्ता, नगर निगम की तरफ से एडिशनल कमिश्नर इंद्रजीत कुलेरिया, बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, टीपरचंद शर्मा, गंगाशंकर मिश्र, दीपक यादव, अजय यादव, बृजमोहन आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक देशवाल ने बताया कि इस आयोजन के दौरान हम स्वच्छ फरीदाबाद, महिला सुरक्षा, पशु व पर्यावरण सुरक्षा, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ जैसी मुहिम को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हम अभियान के दौरान 75 हजार प्लास्टिक की बोतल इक्कठा कर उनसे आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो तैयार करेंगे। इसके तहत पहले ही दिन हमने 3 हजार बोतलें इक्कठा की हैं। मेगा इवेंट के दूसरे दिन सर्वोदय अस्पताल में एक लघु नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं को सुरक्षा संबंधित टिप्स दिए गए। साथ ही नगर निगम के अभियान जल बचाओ, स्वच्छ फरीदाबाद व वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com